Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

छत्तीसगढ़ : गोबरी नदी पर बना पुल हुआ जर्जर, टूटकर गिरने लगा बाउंड्री वॉल


छत्तीसगढ़ में अब मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है. लगातार हो रही बारिश से सूरजपुर में गोबरी नदी पर बना पुल पूरी तरह जर्जर हो चुका है. बारिश के चलते इसका बाउंड्री वाल भी टूटकर गिर गया. पुल में दरारें और धंसाव साफ नजर आ रहे हैं. इसके गिरने की आशंका बढ़ गई है. हालात इतने खराब हैं कि ग्रामीण डर के साए में आवाजाही
कर रहे हैं.

बता दें, 2005 में तात्कालीन सीएम डॉ. रमन सिंह द्वारा इस पुल का लोकार्पण किया गया था. लेकिन अब 20 साल में यह पुल पूरी तरह जर्जर हो चुका है. करोड़ों रुपये की लागत से बना यह पुल ग्राम शिवप्रसाद नगर, डबरीपारा, भंवराही, बांसापारा समेत कई गांवों को सूरजपुर जिला मुख्यालय से जोड़ता है. ऐसे में इस कमजोर पुल के टूटने से लोगों के दुर्घटना के शिकार होने की संभावना है. साथ ही गां
वों से सड़क संपर्क टूट सकता है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में बच्चों की पढ़ाई, खेती-बाड़ी और जरूरी कामकाज के लिए भी इसी पुल पर निर्भर रहना मजबूरी है. लेकिन पुल की जर्जर हालत के कारण हर वक्त हादसे का डर बना हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द मरम्मत या वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |