छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट
नमस्कार, आप देख रहे हैं छत्तीसगढ़ समाचार।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक नया मौसम सिस्टम सक्रिय हो गया है, जिसके चलते कई इलाकों में बारिश की गतिविधि तेज़ होने लगी है। राजधानी रायपुर सहित आसपास के जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों – दंतेवाड़ा, सुकमा, बस्तर और बीजापुर – में आज भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में तेज़ हवा और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा कांकेर, नारायणपुर और कोंडागांव में भी बिजली गिरने और बादल गरजने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है, जिसको देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
मौसम विभाग ने सलाह दी है कि ग्रामीण क्षेत्रों के किसान और आम नागरिक खराब मौसम के दौरान खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे आश्रय लेने से बचें।
अगले 24 घंटों तक प्रदेश के कई इलाकों में इसी प्रकार का मौसम बने रहने की संभावना है।

