Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Google और Meta पर शिकंजा, ED ने भेजा नोटिस



प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को टेक्नोलॉजी कंपनियों गूगल और मेटा (Facebook) को समन जारी किया है. यह कार्रवाई अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के संबंध में चल रही जांच का हिस्सा है. दोनों कंपनियों को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ED का आरोप है कि Google और Meta ने उन ऐप्स के प्रचार के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया है,

 जो मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला लेनदेन जैसे गंभीर आर्थिक अपराधों में संलिप्त हैं. इन कंपनियों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने इन ऐप्स से संबंधित वेबसाइटों को प्रमुख विज्ञापन स्थान प्रदान किया, जिससे इनकी पहुंच और लोकप्रियता में तेजी आई और ये अवैध गतिविधियाँ देशभर में फैल गईं.

अब तक की जांच के अनुसार, ईडी ने पाया है कि ये सट्टेबाजी ऐप्स अपने आप को ‘स्किल बेस्ड गेमिंग प्लेटफॉर्म’ के रूप में प्रस्तुत करते हैं, जबकि वास्तव में इनमें अवैध जुआ का संचालन हो रहा था. ये प्लेटफॉर्म करोड़ों की अवैध आय उत्पन्न कर रहे थे, जिसे हवाला चैनलों के माध्यम से देश से बाहर भेजा जा रहा था.

ईडी ने हाल ही में 29 मशहूर हस्तियों और सोशल मीडिया प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें प्रमुख कलाकार जैसे प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा शामिल हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने विभिन्न ऐप्स का प्रचार करके बड़ी मात्रा में धन अर्जित किया.

महादेव ऐप के घोटाले का अनुमान 6,000 करोड़ रुपये से अधिक है. इस मामले में कई बॉलीवुड हस्तियों से पूछताछ की जा चुकी है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) का आरोप है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस ऐप के प्रमोटरों से 500 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई थी.

एक अन्य महत्वपूर्ण मामला Fairplay IPL Betting App से संबंधित है, जिसने IPL मैचों की अवैध स्ट्रीमिंग की और ऑनलाइन सट्टेबाजी को बढ़ावा दिया. इस गतिविधि के कारण आधिकारिक ब्रॉडकास्टर Viacom18 को गंभीर आर्थिक नुकसान हुआ. इस मामले में कई भारतीय सेलिब्रिटीज को भी अभियुक्त बनाया गया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |