चारामाविकास खण्ड में हुए अनेकों कार्यक्रम।
पिछले दिनों ग्राम हरदुला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर बच्चों ने स्कूल के स्टाफ के साथ किया पुस्तक वाचन । इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का भी आयोजन किया गया । साथ ही मेगा स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया । जिसमे ईस्थानीय जनपतिनिधि सहित भारी संख्या में बच्चे व महिलाएँ मौजूद रहीं । विद्यालय के प्राचार्य ए आर कंवर परियोजना अधिकारी गंगा पोया एवम् शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे ।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भुनेश्वर नागराज, विशेष अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष ठाकुर राम कश्यप, नेता प्रतिपक्ष संतोष ओझा, जनपद सदस्य समीर खान, कविता विनोद साहू,पार्षद की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यशाला में कार्यपालन अभियंता सतीश किड़ो ने हितग्राहियों को बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का कार्यशाला आज नगर पंचायत के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया है जिसमें शासन द्वारा हितग्राहियों को एक किलो वॉट पर 45000 हजार, दो किलो वॉट पर 90000 हजार तीन किलो वॉट पर एक लाख आठ हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी जिसका समय समय पर मेंटेनेंस का कार्य संबंधित ठेकेदार द्वारा किया जाएगा कार्यक्रम में हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है। जो भी हितग्राही योजना का लाभ उठाना चाहते वो विद्युत विभाग में संपर्क कर योजना का लाभ उठा सकते है कार्यशाला में प्रमुख रूप से कनिष्ठ अभियंता संतोष कुमार साहू, कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र देवांगन, कनिष्ठ अभियंता जय गोपाल कंवर, श्री राम यादव,मौली चरण मंडावी सहित बड़ी संख्या में हितग्राहि उपस्थित रहे

