मैराथन दौड़ से गूँजा नशामुक्त भारत का संदेश, 150 से अधिक बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी
गरियाबंद में नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत मैराथन सम्पन्न, विजयी 40 छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
गरियाबंद 21 सितम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 और नशामुक्त भारत अभियान के तहत आज गरियाबंद नगर में मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज को नशामुक्ति का संदेश दिया। मैराथन का आयोजन गांधी मैदान से इंडोर स्टेडियम गरियाबंद तक किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष श्री रिखीराम यादव और वरिष्ठ नागरिक श्री अनिल चंद्राकर ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। दौड़ में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। बच्चों के उत्साह और जोश ने नगरवासियों का मन मोह लिया। नगर में दौड़ के दौरान लोगों ने तालियों से प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। मैराथन दौड़ के समापन अवसर पर इंडोर स्टेडियम में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 20-20 बालक और बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। समापन समारोह में अतिथि श्री यादव और श्री चंद्राकार ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और नशामुक्त भारत अभियान की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। इसलिए युवाओं को चाहिए कि वह अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगाएँ और खेलकूद, शिक्षा एवं रचनात्मक कार्यों में आगे बढ़ें।
बच्चों को सम्मानित करते हुए अतिथियों ने कहा कि यह पुरस्कार केवल जीत का प्रतीक नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है कि वे जीवन भर नशे से दूर रहकर स्वस्थ और सशक्त भारत निर्माण में योगदान दें। इस अवसर पर उपस्थित सभी बच्चों, अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों को नशामुक्त भारत का संकल्प दिलाया गया। नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तार से जानकारी देते हुए अतिथियों ने कहा कि युवा शक्ति ही देश की सबसे बड़ी पूंजी है। यदि युवा नशे से दूर रहेंगे तो राष्ट्र का भविष्य उज्ज्वल होगा। मैराथन दौड़ के माध्यम से समाज को जागरूक करने की यह पहल जिले के लिए महत्वपूर्ण रही। आयोजन से स्पष्ट संदेश गया कि खेलों और सकारात्मक गतिविधियों के जरिये ही युवा समाज को सही दिशा में ले जा सकते हैं। नशामुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में इस तरह के जनजागरूकता कार्यक्रमों की भूमिका अहम है। कार्यक्रम के दौरान पार्षद श्री सूरज सिन्हा, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री डी पी ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी, प्रतिभागी बच्चे एवं नागरिकगण मौजूद रहे।

