नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थी ने जताया शासन-प्रशासन के प्रति आभार
गरियाबंद 25 सितम्बर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुसार प्रदेश में दिवंगत शासकीय सेवकों के परिजनों को त्वरित अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जा रही है। शासन की इस संवेदनशील पहल से परिजनों को जीवन यापन एवं परिवार के भरण-पोषण का सहारा मिल रहा है। इसी क्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रायपुर मंडल द्वारा डाक बंगला गरियाबंद निवासी श्री सोमनाथ कश्यप को अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी किया गया। कलेक्टर श्री बीएस उइके ने आज सोमनाथ को नियुक्ति पत्र सौंपकर निष्ठा एवं लगन से शासकीय सेवा करने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जारी आदेश के अनुसार श्री कश्यप को कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड गरियाबंद में चौकीदार के पद पर नियुक्ति दी गई है। इस दौरान पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री विप्लव धृतलहरे भी मौजूद रहे।
श्री धृतलहरे ने बताया कि सोमनाथ कश्यप के पिताजी स्व. मनबोध कश्यप पीएचई विभाग में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे, जिनका सेवाकाल के दौरान आकस्मिक निधन हो गया था। उनके निधन उपरांत परिजनों द्वारा अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। विभाग द्वारा सभी आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर उनके पुत्र श्री सोमनाथ कश्यप को नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। अनुकंपा नियुक्ति मिलने पर सोमनाथ ने कहा कि राज्य शासन की इस पहल से उन्हें अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए मजबूत आधार मिला है। इससे आर्थिक कठिनाइयों को दूर करने में मदद मिलेगी। उन्होंने शासन एवं विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा और लगन से शासकीय सेवा का निर्वहन करेंगे। शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारी नियमित रूप से लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के मंशानुरूप अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का त्वरित निराकरण प्राथमिकता पर किया जा रहा है। इससे दिवंगत शासकीय सेवकों के परिवारों को संबल एवं जीवन यापन का भरोसा मिल रहा है।

