जनदर्शन में मिले 35 आवेदन
गरियाबंद 23 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्री बीएस उइके के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री नवीन भगत ने आज जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। अपर कलेक्टर ने आज जनदर्शन में 35 लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में ग्राम करचाली की यामिनी निषाद एवं पदमनी साहू ने नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत लाभ दिलाने, ग्राम कोचवाय की दसरी बाई सिन्हा ने तीन माह की राशन दिलाने, ग्राम घटकर्रा के संतोष दास ने पीएम आवास की तीसरी किस्त की राशि प्रदाय करने, ग्राम अनेसर के समस्त किसानों ने धान संग्रहण केन्द्र बदलने के संबंध में, ग्राम रानीपरतेवा के दीनदयाल निषाद ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सब्सिडी राशि दिलाने जैसे बंदोबस्त त्रुटि सुधार, वनअधिकार पत्र विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किये। इस पर अपर कलेक्टर श्री भगत ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण कार्यवाही करने को कहा। इस अवसर पर संबंधित जिला अधिकारी मौजूद रहे।

.jpeg)
.jpeg)