जिले में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए परीक्षण शिविर सम्पन्न
नगर पालिका अध्यक्ष श्री यादव एवं कलेक्टर श्री उईके ने शिविर का किया निरीक्षण, हितग्राहियों से की चर्चा
बड़ी संख्या में हितग्राही हुए लाभांवित
गरियाबंद 28 सितम्बर 2025/ भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत जिले के पात्र दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदाय किए जाने हेतु आज स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल परिसर गरियाबंद में परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर के सहयोग से किया गया। शिविर में पात्र दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी आवश्यकतानुसार मोटराइज्ड ट्राईसायकल, श्रवण यंत्र, बैसाखी, कृत्रिम अंग सहित विभिन्न सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए। शिविर के दौरान पंजीयन काउंटर पर हितग्राहियों की लंबी कतारें देखी गईं। बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हुए और योजनाओं का लाभ प्राप्त किया। इस दौरान नगर पालिका गरियाबंद अध्यक्ष श्री रिखीराम यादव, कलेक्टर श्री बी एस उईके उपाध्यक्ष श्री आशिफ मेमन शिविर स्थल पहुंचे। उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। पंजीयन काउंटर, स्वास्थ्य परीक्षण कक्ष तथा उपकरण वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने हितग्राहियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली।
शिविर में कलेक्टर श्री उईके ने कहा कि शासन की मंशा है कि जिले का कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं से वंचित न रहे। उन्होंने अधिकारियों को शिविर की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने और हितग्राहियों को सहज एवं त्वरित सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शिविर में शामिल होकर लाभांवित हुए हितग्राहियों ने शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इन योजनाओं से उन्हें जीवनयापन में सुविधा एवं आत्मनिर्भरता प्राप्त होगी। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री डी पी ठाकुर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।

