500 किलो महुआ लाहन एवं 210 लीटर हाथ भट्ठी शराब जप्तगरियाबंद 24 सितम्बर 2025/ आबकारी आयुक्त सुश्री आर. संगीता, कलेक्टर श्री भगवान सिंह उईके एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में गरियाबंद जिले में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा वृत्त देवभोग के ग्राम गुडियारी से लगे कांदाडोंगर जंगल में दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान जंगल में छुपा कर रखे लगभग 500 किलो महुआ लाहन एवं 210 लीटर हाथ भट्ठी शराब बरामद की गई। जब्त सामग्री को नष्ट करते हुए आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2011 की धारा 34 (2) के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के खिलाफ कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक रजतचंद ठाकुर, नागेशराज श्रीवास्तव, आबकारी मुख्य आरक्षक चंदेलाल गायकवाड़, आबकारी आरक्षक पिताम्बर चौधरी, नगर सैनिक संजय नेताम, मनीष कश्यप, कामिनी सोनी, हेमबाई साहू, वाहन चालक गोवर्धन सिन्हा एवं कुलेश्वर निषाद की विशेष भूमिका रही।
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही
September 24, 2025

