स्वच्छता का शपथ लेकर, तो कही श्रमदान कर, जिले में शुरू हुआ स्वच्छता पखवाड़ा
स्वच्छता ही सेवा है इसे अपने स्वभाव का हिस्सा बनाए - जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कश्यप
गरियाबंद 18 सितम्बर 2025/ पूरे प्रदेश के साथ-साथ गरियाबंद जिले में भी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ हो चुका है। विगत दिवस जिले के कलेक्टर श्री उइके ने अपने हाथों झाडू थामकर लोगो को स्वच्छता के लिये प्रेरित किया। वहीं जिले के विकासखण्ड फिंगेश्वर में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर, तो देवभोग विकासखण्ड में जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप ने श्रमदान कर स्वच्छता के अभियान को स्वछोत्सव में परिवर्तित किया। छुरा जनपद में सभी सरपंच सचिवों के द्वारा स्वच्छता की शपथ लेकर अपने गांव को स्वच्छ रखने की कसम खाई और जुट गये स्वछोत्सव के इस त्यौहार को अपने गांव में मनाने। इस वर्ष यह अभियान जिले में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक ‘‘स्वच्छोत्सव‘‘ थीम पर मनाया जायेगा, विगत वर्षों की तरह, इस वर्ष भी 25 सितम्बर 2025 को सुबह 8 बजे एक साथ ‘‘एक दिन, एक घण्टा, एक साथ‘‘ श्रमदान का आयोजन किया जावेगा। प्रत्येक वर्ष 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजली देने के लिए स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 2017 से प्रत्येक वर्ष जिले में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान मनाया जा रहा है।

