Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में 2 नवम्बर को होगा तीन दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन




कलेक्टर ने राज्योत्सव आयोजन के लिए विभागों को सौंपे दायित्व
5 दिवस तक सभी शासकीय कार्यालयों एवं भवनों में की जाएगी रोशनी

गरियाबंद 24 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री बीएस उइके ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय में 2 नवम्बर से 04 नवम्बर 2025 तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन स्थानीय गांधी मैदान में किया जाएगा। इसके लिए सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां एवं कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। तीन दिवसीय राज्योत्सव में विभागों द्वारा विभागीय प्रदर्शनी के माध्यम से शासन के रजत जयंती वर्ष के उपलब्धियों को प्रदर्शित करने कहा। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों को प्रदर्शनी के अवलोकन भी कराने के निर्देश दिए, जिससे कि प्रदर्शनी के बारे में विद्यार्थियों जानकारी मिल सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री निखिल राखेचा, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र चन्द्राकर उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री उइने ने जिला प्रमुख अधिकारियों को राज्योत्सव आयोजन के संबंध में निर्देश देते हुए संबंधित विभागों को कार्य दायित्व भी सौंपे गए है। उन्होंने 5 दिवस तक सभी शासकीय कार्यालयों एवं शासकीय भवनों में रोशनी करने को कहा है। स्थानीय कलाकारों के द्वारा उक्त दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी। जिला स्तरीय राज्योत्सव में जिला मुख्यालय स्थित प्रमुख विभागों के थीम आधारित स्टॉल लगाये जायेंगे। महिला समूहों के स्टॉल भी लगाये जायेंगे। कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभागीय अधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपे गये हैं। जिसके तहत जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर चन्द्राकर को सम्पूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। सहायक नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद सुश्री हितेश्वरी बाघे को बनाया गया है। पुलिस विभाग द्वारा राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जायेगी। इसके अलावा नगर पालिका गरियाबंद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आयोजन स्थल का साफ-सफाई, पेयजल, टेंकर व्यवस्था, सभी सीईओ और सीएमओ को आमंत्रण पत्र वितरण करने, हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने-ले जाने की व्यवस्था, जिला सेनानी नगर सेना का फयर ब्रिगेड की व्यवस्था, मंच निर्माण, स्टॉल निर्माण, बैरेकेटिंग आदि कार्य पी.डब्ल्यू.डी, जनरेटर, साउंड एवं लाइट, व्यवस्था विद्युत यांत्रिकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा व्यवस्था व एम्बुलेंस, पुष्प एवं सज्जा के लिए कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, विभागीय स्टॉल आबंटन महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार तथा सांख्यिकी विभाग को सौंपा गया है। तहसीलदार एवं सीएमओ गरियाबंद को कार्यक्रम में वीआईपी, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों, अधिकारियों एवं महिलाओं के लिए विशेष बैठक व्यवस्था सहित साईन बोर्ड लगाने, खनिज एवं आबकारी विभाग को कार्यक्रम की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग को 02 स्वागत द्वार निर्माण की संपूर्ण व्यवस्था करने के  निर्देश दिये। साथ ही वन विभाग को स्वल्पाहार एवं बांस बल्ली की व्यवस्था तथा कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार का दायित्व जनसम्पर्क विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का राज्योत्सव की तैयारी के दायित्व सौंपे गये है। बैठक में एसडीएम श्री हितेश्वरी बाघे, डॉ. तुलसीराम मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जगजीत सिंह धीर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |