नयापारा, पारागाँव- बिजली बिलों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल नयापारा में बिजली विभाग कार्यालय का घेराव
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नयापारा पारागांव स्थित बिजली विभाग कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं ने बिजली बिलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर सरकार और विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।
उन्होंने कहा कि महंगे बिजली बिलों से आम आदमी, किसान और व्यापारी वर्ग परेशान हैं, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बिजली बिलों में राहत नहीं दी गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस प्रदर्शन में पूर्व पीसीसी चीफ एवं पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और विद्युत विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

