बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यषाला 19 नवम्बर को
November 14, 2025
बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यषाला 19 नवम्बर कोगरियाबंद 14 नवम्बर 2025/बाल विवाह की पूर्ण रोकथाम हेतु ‘‘बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान‘‘ की षुरूआत मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा 10 मार्च 2024 को की गई थी। इस संबंध में कलेक्टर श्री बीएस उइके की अध्यक्षता में जिला स्तर पर बाल विवाह की पूर्ण रोकथाम के लिए जिले के समाज के प्रभावषाली व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, धार्मिक नेता, सोषल मीडिया इन्फ्लुन्सर्स, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि, समुदाय आधारित संगठन, स्वयं सेवी संगठन, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयाँ, युवा संगठन, षादी सेवा प्रदाता जैसे पंडित, टेंट संचालक, लाइट मेन, बैंड, डीजे संचालक, कैटरर्स, सैलून संचालक सहित अन्य सामाजिक संगठनों का एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन कलेक्टर सभाकक्ष गरियाबंद में 19 नवम्बर को प्रातः 11ः00 बजे से रखा गया है। जिसमें सर्वसंबंधितो को कार्यषाला में आने की अपील की गई है।

