Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

24 साल बाद गरियाबंद में अनुज शर्मा का बड़ा मंच

 गरियाबंद।- अनुज नाइट दीपावली उत्सव समिति, गरियाबंद के तत्वाधान में 22 नवंबर की रात गांधी मैदान में “पद्मश्री अनुज शर्मा नाइट” भव्य रामगरंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम रात 8 बजे से शुरू होगा। समिति की टीम ने बताया कि तैयारियाँ लगभग पूरी कर ली गई हैं और पूरे आयोजन स्थल को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है।


आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर जिला मुख्यालय तक से बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम का आनंद लेने पहुंचेंगे। समिति ने बताया कि बुज़ुर्गों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि वे आराम से कार्यक्रम देख सकें। पूरा आयोजन पारिवारिक माहौल में आयोजित होगा, जिसकी सुरक्षा और व्यवस्था पर समिति विशेष ध्यान दे रही है।




24 साल बाद गरियाबंद में अनुज शर्मा का बड़ा मंच


यह पहला मौका होगा जब पद्मश्री अनुज शर्मा गरियाबंद में इतने बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे। हालांकि, लगभग 24 वर्ष पहले वे अपनी सुपरहिट फिल्म “मया दे दे मया ले ले” की शूटिंग के दौरान गरियाबंद में लंबे समय तक रहे थे।


बारूका गाँव, गरियाबंद वन विभाग परिसर, हाई स्कूल परिसर और शिकासेर डेम जैसे कई स्थानों पर फिल्म की शूटिंग हुई थी, जहाँ स्थानीय लोगों ने उन्हें पूरा सपोर्ट दिया था।


अनुज शर्मा ने कहा—

“मैं कार्यक्रम से ज्यादा यहाँ के लोगों से मिलने आ रहा हूँ। गरियाबंद की यादें बहुत गहरी हैं। यहाँ का वातावरण, नदी-नाले, पर्वत और सबसे बढ़कर यहाँ के लोग मेरे दिल में बसते हैं।”


समिति का कहना है कि इस भावनात्मक जुड़ाव और कलाकार के खास प्रेम के कारण कार्यक्रम बेहद पारिवारिक और यादगार होने वाला है।


कार्यक्रम आयोजन टीम (समिति सदस्य)

लीलाराम सिन्हा

गफ्फू मेमन

तामेश्वर सोनी

प्रकाश रोहरा

अजय देशवानी

विकाश रोहरा

शेषनारायण देवांगन

युगल शर्मा

टायसन सिन्हा

अंकित भंडारी

पंकज सिन्हा

रिक्की गुप्ता

लव पांडे

रवि चंद्राकार

केशू सिन्हा

हिमांशु गुप्ता

आशु कंसारी

कोमल साहू

भानु राजपूत

निखिल भाखरिया

नरेंद्र साहु (अंकित टाइल्स)

रेमत देवांगन

नरेन्द्र साहू

मोनू सिन्हा

पप्पू सिन्हा

तरुण देवांगन

महेश देवांगन

विवेक साहू

जय जायसवाल

प्रदीप जायसवाल

आदित्य यादव

दिनेश राजपुरोहित

सृजन गुप्ता

दीप सिन्हा

अमित बखरिया

प्रकाश सिन्हा

सूरज सिन्हा

अनुराग केला

क्षितिज गुप्ता


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |