Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

गरियाबंद में हर्षाेल्लास से हुआ राज्योत्सव समारोह का समापन




राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति का प्रतीक - सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी
जिला प्रशासन के विभागीय प्रदर्शनी से मिला आम जनता को योजनाओं का लाभ
राज्योत्सव समारोह के समापन तक माहौल उत्साह और उल्लास से सराबोर रहा

गरियाबंद, 04 नवम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस का तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का समापन आज स्थानीय गांधी मैदान में गरिमामय वातावरण में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी उपस्थित रहीं। उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री चन्दूलाल साहू, पूर्व विधायक श्री संतोष उपाध्याय तथा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री रिखीराम यादव मंचासीन थे। इस दौरान कलेक्टर श्री बी.एस उइके, पुलिस अधीक्षक श्री निखिल राखेचा, जिला पंचायत के सीईओ श्री प्रखर चन्द्राकर सहित अधिकारीगण, मीडियाप्रतिनिधि, सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
सांसद श्रीमती चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे होना हम सभी के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि 1 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य का गठन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की ऐतिहासिक देन है। उनके संकल्प और दूरदृष्टि से यह प्रदेश आज विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष हम राज्य निर्माण की रजत जयंती मना रहे हैं। 1 नवम्बर 2025 को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के छत्तीसगढ़ आगमन से पूरा प्रदेश गौरवान्वित हुआ है। प्रधानमंत्री द्वारा दी गई दिशा और नीतियों से प्रदेश में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई जा रही है। लोग प्रदर्शनी में जाकर योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, जिससे धरातल तक जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभाव दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि आज जनता जागरूक है और मोदी जी के नेतृत्व में देश, प्रदेश और गांव आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री चन्दूलाल साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ ने विकास के हर क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त की हैं। शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँच रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन और आयोजन समिति को उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाई दी। नगर पालिका परिषद गरियाबंद के अध्यक्ष श्री रिखीराम यादव ने नगरवासियों की सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे नगर ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया, यह गरियाबंद के लिए गर्व का विषय है। पूर्व विधायक श्री संतोष उपाध्याय ने कहा कि राज्योत्सव केवल उत्सव नहीं बल्कि जनभावनाओं का उत्सव है, जिसने प्रदेश की परंपरा, लोककला और लोकनृत्य को जीवंत किया है।
जिला स्तरीय राज्योत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों में प्रदर्शित योजनाओं, उत्पादों और नवाचारों की जानकारी ली तथा अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक का वितरण भी किया और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाने के निर्देश दिए। सांसद श्रीमती चौधरी सहित जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत दो हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंपी। इस दौरान स्कूली बच्चों एवं लोक कलाकारों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। बच्चों द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य, गीत-संगीत एवं समूह नृत्य ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। वहीं लोक कलाकारों ने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी गीतों पर शानदार नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती लालिमा ठाकुर, वरिष्ठ नागरिक श्री अनिल चन्द्राकर, श्री आशीष शर्मा, सुरेन्द्र सोनटेके, श्री अजय रोहरा, श्री राधेश्याम सोनवानी, श्री लेखराम यादव, श्री आसिफ मेमन, श्री भीम निषाद, श्री सुमीत पारख, श्री सूरज सिन्हा, श्री अमित बखारिया, श्री धनराज विश्वकर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |