पंचायत मंत्री श्री विजय शर्मा ने सरकड़ा की महिला सरपंच श्रीमती कीर्तिलता दीवान को
स्वच्छता के क्षेत्र में अभिनव कार्य करने पर किया सम्मानित
गरियाबंद 20 नवम्बर 2025/ विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर राज्य स्वच्छ भारत मिशन द्वारा रायपुर के एक नीजि होटल में पंचायत मंत्री श्री विजय शर्मा की उपस्थिति में, गरियाबंद ज़िले के फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम पंचायत सरकड़ा की महिला सरपंच श्रीमती कीर्तिलता दीवान को स्वच्छता के क्षेत्र में अभिनव कार्य करने पर सम्मानित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने गाँव में स्वच्छाग्रही दीदियों के अलावा गाँव में युवाओं का समूह बना कर गाँव को स्वच्छता में एक नई पहचान दिलायी है। इस युवा दल में 20 नौजवान वर्ग के सदस्य प्रति सप्ताह गाँव में भ्रमण कर गाँव में स्वच्छता श्रमदान कर गाँव की स्वच्छता की परिकल्पना को साकार कर रहे है।

