विभिन्न विभागों के समन्वय से व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश
गरियाबंद 15 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर श्री बीएस उइके ने सर्व जिला कार्यालय प्रमुख, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर कहा है कि जिले में 18 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर मद्य निषेध दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने-अपने विभाग एवं कार्यालय स्तर पर आयोजित किया जाना है। जिला प्रशासन द्वारा समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कल्याण, महिला एवं बाल विकास, जनसंपर्क, पंचायत, आबकारी, नगरीय प्रशासन तथा विकास विभाग सहित अन्य विभागों के समन्वय से विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। मद्य निषेध दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत स्तर पर भारत माता वाहिनी के सहयोग से वृहद नशामुक्ति रैली निकाली जाएगी तथा नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार संकल्प एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही रेडियो एवं दूरदर्शन के माध्यम से नशा मुक्ति संबंधी कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा और संबंधित विभागों के सहयोग से नशापान के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।
कार्यक्रम के अंतर्गत नशा पीड़ितों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर उन्हें नशापान के दुष्परिणामों की जानकारी दी जाएगी, नशामुक्ति संबंधी साहित्य का वितरण किया जाएगा तथा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेरक स्लोगन, संदेश एवं चित्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। नशा एवं एड्स से प्रभावित क्षेत्रों में विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, वहीं विद्यार्थियों में नशापान के प्रति चेतना जाग्रत करने के लिए विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

