Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईडी का पुतला दहन किया

 बिलासपुर से kps news की ब्यूरो रिपोर्ट

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईडी का पुतला दहन किया ,इससे पहले कांग्रेसजन ,कांग्रेस भवन में इकट्ठा हुए ,और नारे लगाते हुए नेहरू चौक में पुतला दहन किया , पुलिस पूर्व की भांति पुतले को छिनने का प्रयास करती है पर असफल ही हाथ लगा और कांग्रेस पुतला को आग के हवाले कर के नारे लगाते रहे ,

 इस अवसर पर शहर अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में पूर्व में भी ईडी द्वारा माननीय राहुल गांधीजी ,से पूछताछ की जा चुकी है ,केस वही है ,इनक़्वारी करने वाले भी वही ईडी है फिर नए सिरे से एफआईआर कराने का मतलब है कि केंद्र सरकार राहुल गांधी जी के " वोट चोर -गद्दी छोड़ " अभियान से घबरा गई है और 14 दिसम्बर को दिल्ली में आयोजित " वोट चोर-गद्दी छोड़ "  कार्यक्रम से विचलित केंद्र सरकार भय और दबाव बनाने के लिए  नए नए हथकंडे अपना रही है , 

मिश्रा ने कहा आज पूरा देश समझ चुका है कि हरियाणा, महाराष्ट्र ,बिहार के चुनाव हो या ,लोकसभा के चुनाव हो वोट चोरी करके जीता गया है ,आज देश का बच्चा बच्चा जान चुका है और कह रहा है " वोट चोर --गद्दी छोड़ " इससे घबराया हुआ प्रधानमंत्री ईडी  के सहारे इस चक्रव्यूह से निकलने के लिए विपक्ष पर कार्यवाही करा रहा है। राहुल जी न डरेंगे न झुकेंगे और पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है।

ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने कहा कि नेशनल हेरोल्ड " आज़ादी की लड़ाई का प्रतीक है,जिसने देश पर मर मिटने वाले सेनानियों की खबरों को  छापने के लिए को ऑपरेटिव व्यवस्था के तहत स्थापित किया गया था, जो हमारी धरोहर से कम नही है , घाटे में चलने के कारण कम्पनी नियम के तहत स्थानांतरण किया गया है जिसमे पूरी तरह पारदर्शिता है ,जिसमे का एक पैसा भी कोई ले नही सकता ,किन्तु बीफ कम्पनी से  250 करोड़ की चंदा लेने वाली भाजपा  की जांच ईडी क्यो नही कर रही है, केंद्र की मोदी सरकार " सब्सिडी पाओ - चंदा दो " वाली भाजपा पर ईडी कब जांच करेगी ? 

 मोदी सरकार ने 2014 से अब तक भाजपा की पार्टी फण्ड में लगभग 10 हजार करोड़ चंदा के रूप में प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित की है ।

गंगोत्री ने कहा भाजपा की राजनीति केंद्रीय जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है पहले ईडी ,सीबीआई ,इंकम टैक्स से कार्यवाही कराती है और डर कर भाजपा में शामिल होते है ,उनका केस ईडी वापस ले लेती है या डिले करती है , अजित पवार,हेमन्त विश्व शर्मा आदि है,

पुतला दहन में शहर अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा,ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री, पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी,पूर्व शहर अध्यक्ष विजय पांण्डेय, समीर अहमद, जावेद मेमन,विनोद साहू,मोती ठारवानी,शेरू असलम, धर्मेश शर्मा,रणजीत सिंह, सुनील सोनकर, रमाशंकर बघेल,मनीष गढेवाल,शेख निजामुद्दीन, दीपक रजक,रामप्रसाद साहू,देवेंन्द्र मिश्रा,अखिलेश गुप्ता,कमलेश दुबे,विकास सिंह,अर्जुन सिंह,विनय पांण्डेय,शैलेश मिश्रा,अर्पित केशरवानी,नीरज सोनी,सुभाष ठाकुर,अभिलाष रजक,अयाज़ खान,सोहराब खान,हरमेन्द्र शुक्ला,शाहनवाज़ खान,उमेश कुर्मी,चंद्रहास केशरवानी,मनोज सिंह,प्रतीक तिवारी आदि उपस्थित थे।

 




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |