प्रधानमंत्री आवास योजना से श्रीमती बिमला बाई का साकार हुआ सपना
पक्के मकान से बदली बिमला बाई की जीवनशैली
सुरक्षा, सम्मान और सुकून भरी जिंदगी की नई शुरुआत
गरियाबंद 19 दिसम्बर 2025/ मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मैनपुर खुर्द निवासी श्रीमती बिमला बाई एक साधारण मजदूर महिला हैं, जो प्रतिदिन कठिन परिश्रम कर अपने परिवार की आजीविका चलाती हैं। वर्षों तक वे एक कच्चे और छप्पर वाले मकान में रहने को मजबूर थीं, जहाँ न तो पर्याप्त सुरक्षा थी और न ही मौसम से बचाव का कोई पुख्ता इंतजाम। बरसात के दिनों में टपकती छत, कीचड़ भरा आंगन और जहरीले कीड़े-मकोड़ों का डर उनके लिए आम बात थी। आर्थिक तंगी के कारण वे अपने घर की मरम्मत भी नहीं करा पाती थीं। जिससे उनका और उनके परिवार का जीवन हमेशा असुरक्षा और चिंता में बीतता था।
श्रीमती बिमला बाई लंबे समय से पंचायत के माध्यम से आवास योजना का लाभ पाने के लिए प्रयासरत थीं। आखिरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्हें पक्का आवास स्वीकृत हुआ। जब उनका स्वयं का मजबूत और सुरक्षित घर बनकर तैयार हुआ, तो यह उनके जीवन का सबसे सुखद और यादगार क्षण बन गया। अब वे अपने परिवार के साथ सम्मान, सुरक्षा और आत्मविश्वास के साथ जीवन जी रही हैं। पक्का मकान मिलने से उनके बच्चों की पढ़ाई का माहौल बेहतर हुआ है और पूरे परिवार को भविष्य को लेकर एक नई उम्मीद मिली है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ने श्रीमती बिमला बाई को केवल एक घर ही नहीं दिया, बल्कि उन्हें सामाजिक सम्मान, आत्मनिर्भरता और बेहतर जीवन की नई राह दिखाई है। आज वे पूरे मन से इस योजना के लिए शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करती हैं और कहती हैं कि यह आवास उनके अधूरे सपनों को साकार करने की मजबूत नींव बन गया है।

