जिले में सड़क सुरक्षा माह में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन
सड़क सुरक्षा माह में विभिन्न विकासखण्डों में लर्निंग लाईसेंस षिविर का होगा आयोजन
गरियाबंद 31 दिसम्बर 2025/ सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से गरियाबंद जिले में सड़क सुरक्षा माह 2026 का आयोजन 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। इस अवधि में जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विविध जन-जागरूकता एवं सेवामूलक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हेलमेट रैली, लर्निंग लाइसेंस शिविर, एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) शिविर, विद्यालय एवं महाविद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, स्कूल बसों की सघन जांच सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।
इसी क्रम में जिले के विभिन्न विकासखंडों में लर्निंग लाइसेंस शिविरों का आयोजन किया जाना निर्धारित है, जिसमें विकासखंड गरियाबंद में 01 से 02 जनवरी 2026 स्थान यातायात (पुलिस) कार्यालय, गरियाबंद विकासखंड देवभोग 05 से 06 जनवरी, स्थान जनपद पंचायत सभाकक्ष, देवभोग, विकासखंड फिंगेश्वर 12 से 13 जनवरी 2026, स्थान नया बस स्टैंड, यात्री प्रतीक्षालय, फिंगेश्वर विकासखंड मैनपुर 19 से 20 जनवरी 2026, स्थान तहसील कार्यालय, गौरघाट विकासखंड छुरा 27 से 28 जनवरी 2026 स्थान गजानंद प्रसाद देवांगन शासकीय हाई स्कूल, छुरा में कार्यालयीन समय सुबह 10ः00 से शाम 5ः00 बजे तक आयोजित होगी।
जिला परिवहन अधिकारी श्री रविंद्र ठाकुर ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता करें, यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करें तथा सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

