*शिवसेना ने नया पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन*
*कांकेर, शिवसेना जिला ईकाई कांकेर द्वारा जिले में बढ़ती अपराध एवं नशा को नियंत्रण करने की मांग को लेकर कांकेर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। शिवसेना प्रदेश सचिव महेश वासुदेव दुबे ने कहा की नशा मुक्ति अभियान नशे के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाया जाएं। जिसमें केवल बेचने वालों पर नहीं बल्कि सप्लाई चैनल को तोड़ने पर जोर दिया जाएं। जिले के गली मोहल्ले में सुखा नशा, सट्टा और जुआ जैसे गांजा, चरस, ब्राउन शुगर आदि की अवैध बिक्री हो रही है। जिससे युवा पीढ़ी की युवा अवस्था खराब हो रहा है। सट्टा और अवैध जुए का कारोबार भी खुलेआम संचालित हो रहा है। जो पारिवारिक विवादों और आर्थिक अपराधों को जन्म दे रहा है। शिवसेना नेताओं ने आगे कहा जिले में तेजी से फैल रहे अपराध और अवैध गतिविधियों की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया है। जिनके कारण जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति निरंतर बिगड़ रही है और आम जनता में भय एवं असुरक्षा का माहौल है। इन अवैध धंधों से जहां एक ओर राज्य सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। वही दूसरा ओर युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। जिले में नये पदस्थ पुलिस अधीक्षक के द्वारा कहां गया है 1/1/ 2026 से सुखा नशा, सट्टा और जुआ जैसे अवैध गतिविधियों के कारण फैल रहे अपराध पर नियंत्रण कर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की आश्वासन दिए हैं। ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से भोला पाल चंद्रहास मिश्रा बलराम व्यापारी शंकर सरकार प्रणनव विश्वास इत्यादि शिव सैनिक उपस्थित थे।*

