Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

जिले में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जन-जागरूकता रैली निकाली गयी


 जिले में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जन-जागरूकता रैली निकाली गयी


गरियाबंद 01 दिसम्बर 2025/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूएस नवरत्न के मार्गदर्शन में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज शासकीय भृगुनंदन चौधरी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं आई.टी.एस. महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा जन-जागरूकता रैली निकाली गई। चिकित्सा अधिकारियों ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली बस स्टैण्ड, तिरंगा चौक गरियाबंद होते हुए आई.टी.आई. प्रशिक्षण संस्थान तक निकाली गयी। इसके पश्चात आई.टी.आई. प्रशिक्षण संस्थान परिसर में एड्स रोग की समस्या एवं समाधान विषय पर संगोष्ठी, स्वास्थ्य परिचर्चा, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं मानव श्रृखला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि एड्स रोकथाम एवं जन जागरूकता में शिक्षित युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। एड्स से बचाव के लिए सुरक्षित जीवन शैली को अपनाने की अपील की। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. वाय. के. ध्रुव मौजूद थे।
 जिला नोडल अधिकारी डॉ.अमन हुमने ने कहा कि इस वर्ष 2025 का थीम व्यवधानों पर विजय पाए, एड्स की प्रतिक्रिया में सकरात्मक बदलाव लाएं एड्स जानकारी ही बचाव है, सही समय पर रोग की पहचान एवं उपचार आश्वयक है, संगोष्ठी एवं परिचर्चा किया जाना चाहिए ताकि एड्स की जानकारी छिपी न रहे। साथ ही थीम के अनुरूप इस वर्ग से संबंधित लोगो को समान भाव व व्यवहार से देखे एवं समुदाय से अपील की एड्स रोगी की पहचान उजागर न करें।
 आईसीटीसी परामर्शदाता श्रीमती सतरूपा चंद्राकर ने एच.आई.व्ही एड्स संक्रमण फैलने के कारण जिसमें असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई, संक्रमित रक्त संचरण एवं संक्रमित माता से गर्भस्थ शिशु को हो सकता है की जानकारी दी। एवं सिंगल विंडों एवं एच.आई.व्ही. एक्ट 2017 के तहत एच.आई.व्ही. मरीज की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाती है।
  कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी, एड्स विषय पर रंगोली, चित्रकला, परिचर्चा एवं भाषण कार्यक्रय आयोजित किया है। जिसमें सभी प्रतिभागी छात्र -छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन उमेश सोनी के द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ. लक्ष्मीकात जांगडे, डॉ. देवेन्द्र साहू, श्री गनपत नायक, श्रीमती आशा वर्मा, डॉ.योगेन्द्र रघुवंशी, टीकेश साहू, पोखराज साहू, रिकेश ताम्रकर, सर्वेश साहू, नवनीन यादव, कृतिमा साहू, अर्चा नाग, श्री राकेश वर्मा उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |