मिलिए सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर से
December 29, 2025
मिलिए सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर से, जिनका सफर छोटे से सैलून की कुर्सी से शुरू होकर आज सीधे बॉलीवुड की सबसे चमकदार दुनिया तक पहुँच चुका है। कभी वही अमित महीने के सिर्फ ₹5,000 वेतन पर गली के सैलून में काम किया करते थे। टूटी हुई कुर्सियां, साधारण क्लाइंट और सीमित सुविधाएँ… लेकिन उनके सपने बिल्कुल सीमित नहीं थे।
अमित के लिए ये सिर्फ नौकरी नहीं थी, कला थी। घंटों खड़े होकर बाल धोना, ब्लो-ड्राई करना, कटिंग के बाद फर्श साफ करना – वे हर काम को सीखने का मौका मानते थे। दुकान बंद होने के बाद देर रात तक वे मैनिकिन पर नए-नए हेयरस्टाइल प्रैक्टिस करते, मोबाइल पर विदेशी हेयर स्टाइलिस्ट्स के वीडियो देखते और सोचते कि एक दिन वे भी बड़े सितारों के बाल सँवारेंगे। धीरे-धीरे उनके हाथ में ऐसी निपुणता आ गई कि लोकल क्लाइंट भी खास मौकों के लिए नाम लेकर उनके पास आने लगे।
किस्मत ने करवट तब बदली जब एक फैशन फोटोग्राफर किसी शूट के लिए सैलून आया और अमित की फिनिशिंग पर नज़र गई। उसने उन्हें एक छोटे से फोटोशूट के लिए बुलाया। वही एक मौका उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बना। शूट अच्छा गया, मॉडल्स खुश हुईं, और अमित का नंबर इंडस्ट्री के लोगों के पास जाने लगा। फिर विज्ञापन, म्यूजिक वीडियो, और धीरे-धीरे फिल्म प्रमोशन – उनका काम उसी स्पीड से आगे बढ़ा, जिस स्पीड से वे खुद को हर प्रोजेक्ट के साथ अपग्रेड करते रहे।
आज अमित ठाकुर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज़, स्टार वाइव्स और हाई-प्रोफाइल क्लाइंट्स के फेवरेट हेयर स्टाइलिस्ट हैं। रेड कार्पेट लुक हो, ब्राइडल हेयरडू या किसी मेगा इवेंट की ग्लैमरस स्टाइलिंग – उनके बिना कई तैयारियाँ अधूरी मानी जाती हैं। उन्होंने प्रोफेशनलिज़्म और क्रिएटिविटी से ऐसा भरोसा जीत लिया है कि नीता अंबानी जैसी हस्ती भी अपने बालों को स्टाइल करवाने के लिए उन पर निर्भर रहती हैं।
अमित की कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो छत नीची और सैलरी छोटी होने की वजह से अपने सपनों की ऊँचाई कम कर देते हैं। उन्होंने साबित कर दिया कि अगर हुनर के साथ मेहनत और धैर्य जुड़ जाए, तो ₹5,000 वाली नौकरी भी आपको करोड़ों के सपनों के दरवाज़े तक पहुँचा सकती है।

