Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

राजिम कुंभ कल्प मेला 2026 का प्रदेश स्तरीय होगा भव्य आयोजन: कलेक्टर श्री उइके


कलेक्टर श्री उइके ने राजिम विश्राम गृह में अधिकारियों की समय-सीमा बैठक लेकर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की

मूलभूत सुविधाएँ, सुरक्षा प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, रोशनी-सफाई और चिकित्सा सेवाओं पर  दिया विशेष जोर
मेला स्थल, गंगा आरती क्षेत्र, पार्किंग, मीना बाजार और आयोजन स्थलों का कलेक्टर ने किया स्थल का निरीक्षण

गरियाबंद 13 जनवरी 2026/कलेक्टर श्री बी.एस. उइके ने आज राजिम के विश्राम गृह में जिला अधिकारियों की समय-सीमा की बैठक लेते हुए राजिम कुंभ कल्प मेला 2026 की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राजिम कुंभ कल्प मेला प्रदेश स्तरीय होगा। तथा इस मेला का आयोजन भव्य रहेगा। जिसमें श्रद्धालु, साधु-संत, कलाकार एवं दर्शनार्थी राजिम पहुँचेंगे। ऐसे में सभी विभागों को समय-सीमा के भीतर अपने-अपने दायित्वों को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ निर्वहन करना होगा, ताकि मेला निर्विघ्न, सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके। कलेक्टर ने राजिम कुंभ कल्प मेला स्थल पर मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर जोर देते हुए कहा कि पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाएँ, सुरक्षा व्यवस्था, आवागमन, पार्किंग प्रबंधन, विद्युत आपूर्ति एवं प्रकाश व्यवस्था जैसे सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ पूर्ण गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में प्रवेश मार्गों की मरम्मत, साफ-सफाई, अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था तथा चिकित्सा शिविरों की स्थापना समय रहते पूरी कर ली जाए।
उन्होंने पुलिस विभाग को भीड़ प्रबंधन, यातायात कंट्रोल और सुरक्षा की दृष्टि से विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, कंट्रोल रूम संचालन तथा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती प्रभावी ढंग से की जाए। स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस, मोबाइल मेडिकल यूनिट और प्राथमिक उपचार केंद्र उपलब्ध कराने और नगरीय निकाय के अधिकारियों को मेला परिसर एवं नगरीय निकाय राजिम की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि राजिम कुंभ कल्प मेला गरियाबंद जिले की पहचान है। इसकी गरिमा और परंपरा को बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य कर मेला को सफल बनाने में अपना शत्-प्रतिशत योगदान दें।
श्री उइके ने बताया कि मेला स्थल में मेलार्थियों के लिए सभी सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही दुकान, विभागीय स्टॉल एवं मीना बाजार भी लगाए जाएंगे। लोगों की आवागमन सुविधा के लिए वृहद स्तर पर पार्किंग भी बनाए जाएंगे। मेला के लिए सभी टेंडर का कार्य जल्द करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री उइके ने जिले के अधिकारियों को मेला के संबंध में दिए गए दायित्वों को तत्परता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर चंद्राकर, एसडीएम राजिम श्री विशाल महाराणा, एसडीएम गरियाबंद सुश्री हितेश्वरी बाघे, डीएसपी सुश्री निशा सिन्हा, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.के. बर्मन, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री रामेश्वर सिंह, पीएचई के कार्यपालन अभियंता श्री विप्लव घृतलहरे, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री चंदन राय सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
  बैठक में कलेक्टर श्री उइके ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गंगा आरती स्थल से मेला स्थल तक नदी किनारे कनेक्टिंग रोड़, सजावट, लाईटिंग, शौचालय, हाईमास्क लाईट, कन्ट्रोल रूम, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल के लिए पाईप लाईन, बस स्टैंड से नवीन मेला स्थल तक श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने के लिए निर्धारित शुल्क पर बस की व्यवस्था, नया एवं पुराना मेला स्थल में पर्याप्त संख्या में दाल भात केंद्र, दुकानों की व्यवस्था, फूड जोन, साधुओं के लिए कुटिया निर्माण, पुलिस विभाग को सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था, सीसीटीवी, कंट्रोल रूम एवं फायर ब्रिगेड आदि की व्यवस्था, साफ सफाई, कचरा निष्पादन, डस्टबिन की व्यवस्था तथा मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों का रंग रोगन एवं साफ सफाई के निर्देश दिए गए।
बैठक पश्चात कलेक्टर श्री उइके ने अधिकारियों सहित नए एवं पुराने मेला स्थल पहुंचकर विभिन्न आयोजनों के लिए निर्धारित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मेला स्थल का अवलोकन करते हुए मंच व्यवस्था, वीआईपी पार्किंग, सामान्य पार्किंग, मीना बाजार, फूड जोन, कन्ट्रोल रूम, आम नागरिकों के लिए आवागमन एवं हेलीपैड स्थल, राजीव लोचन मंदिर, संत संमागम एवं गंगा आरती स्थल का निरीक्षण किया। उन्होेने बताया कि इस बार प्रदेश के साधु-संतो कि संख्या अधिक रहेगी। उन्होंने कहा कि सड़कों पर अनावश्यक जाम की स्थिति न रहे इसके लिए प्रशासन पहले से तैयारी करें। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक पाण्डे ने बताया कि इस बार मेले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत लगभग 140 जोड़ो से अधिक कन्याओं का विवाह कराया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |