Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

गरियाबंद में महासमुंद के बाद स्कूली परीक्षा को लेकर बड़ा विवाद

 गरियाबंद।



गरियाबंद में महासमुंद के बाद स्कूली परीक्षा को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। कक्षा चौथी के अंग्रेजी प्रश्न पत्र में भगवान राम के नाम के कथित अपमान का मामला सामने आया है। जानकारी सामने आते ही हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। विहिप, अखिल भारतीय हिन्दू परिषद, बजरंग दल और विद्यार्थी परिषद ने संयुक्त रूप से शनिवार को तिरंगा चौक में प्रदर्शन कर जिला शिक्षा अधिकारी का पुतला फूंका और कार्यवाही के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंच कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा इसके बाद गरियाबंद सिटी कोतवाली पहुंचकर एफआईआर करने शिकायत दर्ज कराई है।


मालूम हो कि गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड में आयोजित अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान कक्षा चौथी के अंग्रेजी प्रश्न पत्र में एक ऐसा सवाल सामने आया। जिसे लेकर भगवान राम के नाम के अपमान का आरोप लगाया जा रहा है। जैसे ही यह सवाल शिक्षकों और अभिभावकों की नजर में आया, मामले ने तूल पकड़ लिया। आरोप है कि प्रश्न पत्र तैयार करने में न तो सावधानी बरती गई और न ही धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखा गया। मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखने को मिला। गरियाबंद विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर, अखिल भारतीय हिन्दू परिषद, प्रदेश महामंत्री परस देवांगन, बजरंग दल के जिला संयोजक मोहित साहू और विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक क्षितिज नारायण तिवारी सहित संगठनों ने शिक्षा विभाग पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले महासमुंद जिले में भी स्कूली परीक्षा को लेकर विवाद सामने आ चुका है, लगातार हो रही इन घटनाओं ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, बहरहाल जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह गलती थी या लापरवाही। लेकिन सवाल यह है कि छोटी कक्षाओं की परीक्षाओं में ऐसी गंभीर चूक कैसे हो रही है ? और क्या जिम्मेदारों पर वास्तव में कोई ठोस कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |