गिरदावरी त्रुटि और वन पट्टा सत्यापन मामलों की राजस्व टीम ने की स्थल जांच
January 13, 2026
गिरदावरी त्रुटि और वन पट्टा सत्यापन मामलों की राजस्व टीम ने की स्थल जांचपीवी ऐप में खसरा प्रविष्टि लंबित रहने से फसल संशोधन एवं भौतिक सत्यापन प्रभावित
गरियाबंद 13 जनवरी 2026/ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), छुरा द्वारा बताया गया कि जनक लाल यादव पिता स्व. सेवक लाल यादव, निवासी ग्राम खुसरूपाली के कास्तकारी भूमि ग्राम खट्टी (लोहझर) पटवारी हल्का नंबर 11 तहसील घुरा के खसरा नंबर 317/1 रकबा 2.14 हेक्टेयर भूमि में गिरदावरी निरंक होने एवं सियाराम जगत निवासी ग्राम डांगनबाया के वन पट्टा के भौतिक सत्यापन व गिरदावरी नहीं होने के संबंध में आवेदकगण, अनावेदकगण, हल्का पटवारी, ग्रामीण जनो के साथ राजस्व निरीक्षक उपस्थित होकर जांच किया गया।
उन्होंने बताया कि मौके पर जनक लाल यादव के ग्राम खट्टी स्थित भूमि खसरा नंबर 317/1 रकबा 2.14 हेक्टेयर भूमि का प्रांरभिक गिरदावरी में हल्का पटवारी श्रीमति निराशा सोरी द्वारा धान का रकबा त्रुटिवश निरंक दिया गया था। किंतु बाद में उक्त भूमि में फसल लगे होने की पुष्टि होने के बाद हल्का पटवारी हल्का पटवारी श्रीमती निराशा सोरी द्वारा फसल संशोधन हेतु तहसील कार्यालय छुरा में प्रतिवेदन दिया गया था। जिसके परिपेक्ष में तहसीलदार छुरा द्वारा कलेक्टर खाद्य शाखा को 15 दिसम्बर 2025 को फसल संशोधन हेतु पत्र प्रेषित् किया गया है। शासन के नियमानुसार खाद्य शाखा द्वारा संबंधित हल्का पटवारी के पीवी एप में संबंधित खसरा नंबर भेजे जाने उपरांत फसल संशोधन होता है। 9 जनवरी 2026 तक पीवी एप में खसरा नंबर 317/1 हल्का पटवारी निराशा सोरी द्वारा प्रदर्शित नही होने की जानकारी दी गई। जिसके कारण भौतिक सत्यापन नही किया जा सका है। इसी प्रकार सियाराम जगत, मंशा राम जगत का भौतिक सत्यापन एवं गिरदावरी पीवी एप में आने के उपरांत किया जा सकेगा। किन्तु 99 रकबा 1.00 हेक्टेयर ग्राम डांगनबाय का भौतिक सत्यापन हेतु अप्राप्त होना प्रतिवेदित किया गया है।

.jpeg)