Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

राजिम में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम पर जिला समन्वय समिति की बैठक


10 से 25 फरवरी तक बूथ स्तर पर सभी आयु वर्ग के हितग्राहियों को सामूहिक दवा सेवन
दवा सेवन के बाद त्वरित उपचार के लिए रैपिड रिस्पांस दल व मॉनिटरिंग टीम गठित
गरियाबंद 13 जनवरी 2026/कलेक्टर श्री बीएस उइके की अध्यक्षता में राजिम के विश्राम गृह में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के संबंध में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री उइके ने स्वास्थ्य अधिकारियों को अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर जिले में उक्त कार्यक्रम का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यूएस नवरत्न ने बताया कि 10 से 25 फरवरी तक राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन का क्रियान्वयन किया जाएगा। जिसमें जिले के राजिम एवं छुरा शामिल है।
 बैठक में डॉ यूएस नवरत्न के बताया कि राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के सफलतापूवर्क क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा आपसी समन्वय से पल्स पोलियों की भांति 10 से 25 फरवरी तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में बूथ स्तर पर सामुहिक दवा सेवन गतिविधि में 2 वर्ष से अधिक सभी आयु वर्ग के हितग्राहियों को डॉट्स  पद्धति अर्थात समक्ष में दवा सेवन कराया जायेगा। जिसमें डी.ई.सी.की गोली उम्रवार 2 से 5 वर्ष के बच्चों को एक गोली, 06 से 14 वर्ष के बच्चों को 2 गोली, 15 से 19 वर्ष को 3 गोली तथा 20 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राही को 3 गोली दिया जाना है। एक वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, अति वृद्ध व गंभीर बीमारीयों से पीड़ितों को यह दवा नहीं खिलाई जायेगी। छुटे हुए हितग्राहियों को घर-घर जाकर फाईलेरिया रोधी डी.ई.सी की गोली का सेवन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा मितानिनों द्वारा कराया जायेगा। सी.एम.एच.ओ. डॉ. नवरत्न ने बताया कि उक्त राष्ट्रीय कार्यक्रम हेतु जिले के सभी विकासखण्डों में रैपिड रिस्पांस दल का गठन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर किया गया है। ताकि सामूहिक दवा सेवन के पश्चात् किसी प्रकार के प्रतिकूल प्रतिक्रिया होने पर अतिशीघ्र उपचार किया जा सकें। साथ ही सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों से 108 एम्बुलेंस सेवा द्वारा पीड़ितों को निकट के स्वास्थ्य केन्द्र में रिफर करने के निर्देश दिए गए है। कार्यक्रमों की गुणवत्ता को बनाए रखने हेतु जिला, विकासखण्ड तथा सेक्टर स्तर पर मॉनिटरिंग हेतु पर्यवेक्षक दल गठित करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर चंद्राकर, एस.डीएम राजिम श्री विशाल महाराणा, एसडीएम गरियाबंद सुश्री हितेश्वरी बाघे, महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक पाण्डेय, डीपीएम श्री गणपत नायक सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |