Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मुख्यमंत्री के जिले में एकदिवसीय प्रवास को लेकर व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों कि की बैठक



कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में शासकीय योजनाओं की व्यापक समीक्षा
राजिम कुंभ कल्प 2026 एवं विभिन्न विभागीय कार्यों की तैयारियों पर जोर

गरियाबंद 06 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री बीएस उइके ने आज सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा जिले में संचालित शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्री बीएस उइके ने मुख्यमंत्री के एक दिवसीय प्रवास को लेकर विस्तृत चर्चा की।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय चतुर्भुज सिरकट्टी पावन धाम स्थित नव निर्मित भव्य श्रीरामजानकी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर नवनिर्मित मंदिर में धर्मध्वज की स्थापना कर राजिम नगरी में राजिम भक्तीन माता जयंती में शामिल होंगे। कलेक्टर श्री उइके ने इस कार्यक्रम आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर श्रद्धालुओ की सुविधा, मंचीय व्यवस्था, आगन्तुकों के बैठक व्यवस्था, हेलीपेड स्थल, पायलट विश्राम कक्ष, अस्थायी शौचालय निर्माण, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग, यातायात नियंत्रण, सांस्कृतिक मंच, सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, राजिम में गोरखपुर गीताप्रेस दूकान का लोकार्पण एवं विमोचन संबंधित मंच स्थल चयन, विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने, फायर ब्रिगेड जैसे आपातकालीन सेवाओं की तैयारी को लेकर व्यापक निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रतिवर्ष की भांति होन वाले राजिम कुंभ कल्प 2026 के तैयारियों को लेकर गहन चर्चा हुई। इसके साथ ही पूर्व में जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को गंभीरता, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिले में निर्माणधीन आंगनबाड़ी कार्याें में प्रगति लाने, कृषि विभाग को ग्रीष्म ¬ऋतु के दृष्टिगत फसल चक्रिकरण को बढ़ावा देने के उद्येश्य से दलहन-तिलहन की फसल अपनाने, मत्स्य पालन जैसे जल संचयन के वैकल्पिक आय के स्रोत कृषकों तक पहुँचाने के निर्देश दिए। और धान के स्थान पर ज्यादा से ज्यादा मुंगफली, गेहुँ, तिल, चना, मसुर, सरसों, मक्का जैसे फसलों को प्रोत्साहित करने के लिए शिविर आयोजित कर शासन द्वारा उपलब्ध बीजों का वितरण करने को कहा। साथ ही किसानों की पहचान, फर्जी पंजीयन पर रोक लगाने एवं कृषि संबंधित योजनाओं को किसानों तक पहुँचाने, किसान सम्मान निधि का भुगतान सुगमता से करने, बाधारहित धान खरीदी करने के लिए किसानों के लिए ई-केवाईसी, लैण्ड सिडिंग, बैंक खाता आधार सिडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्कूल जतन योजना अंतर्गत समस्त प्रगतिरत मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण शीघ्रता से करने को कहा।
  बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री पंकज डाहिरे, अनुविभागीय अधिकारी, सभी विभागीय जिला अधिकारी, जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ, तहसीलदार उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि सभी स्वीकृत कार्य अनिवार्य रूप से शीघ्र पूर्ण किए जाएं। जनपद सीईओ, आरईएस एवं लोक निर्माण विभाग को कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों की दैनिक उपस्थिति के लिए आधार एवं बायोमेट्रिक आधारित उपस्थिति प्रणाली अनिवार्य की जाएगी एवं समय का अनुपालन करते हुए कार्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। 1 जनवरी से सभी शासकीय पत्रों का आदान-प्रदान ई-ऑफिस के माध्यम से किया जाना सुनिश्ति करने के निर्देश दिए। धान खरीदी केंद्रों में बोगस उठाव पाए जाने पर संबंधित प्रबंधकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। राइस मिलों का पीवी ऐप के माध्यम से सत्यापन करने के भी निर्देश दिए गए।
उन्होंने मिलरों एवं परिवहन एजेंसियों के समन्वय से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार नियमित एवं सुचारू धान उठाव सुनिश्चित करने तथा लोडिंग प्रक्रिया का शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राशन कार्ड ई-केवाईसी की समीक्षा करते हुए कहा कि शेष लंबित मामलों का मिशन मोड में शीघ्र निराकरण किया जाए। राशन वितरण के दौरान लाभार्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन कर मृत एवं अनुपलब्ध सदस्यों का विलोपन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृति, निर्माण प्रगति, किश्तों के भुगतान, जियो-टैगिंग एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। साथ ही अपार आईडी शिविर, शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति, पीएम जनमन, मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, समय-सीमा पत्रक एवं राजस्व प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |