• श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने आज उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली।
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'ज्ञान भारतम' पोर्टल लॉन्च करेंगे, जिससे ऐतिहासिक पांडुलिपियों के डिजिटलीकरण और संरक्षण में मदद मिलेगी।
• पीएम मोदी ने वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम का स्वागत किया और द्विपक्षीय वार्ता की।
• सुप्रीम कोर्ट ने इंडिया-पाकिस्तान एशिया कप मैच रद्द करने की अपील ठुकराई, कपिल देव ने खिलाड़ियों से क्रिकेट पर ध्यान देने की अपील की।
• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुंबई से ‘समुद्र प्रदक्षिणा’ अखिल महिला जल यात्रा का शुभारंभ किया। यह नारी शक्ति, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता को प्रोत्साहित करने के लिए।
• नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन को लेकर राजनीतिक गतिरोध जारी, प्रदर्शन-हिंसा में मृतकों की संख्या 34 पहुंची।
• उत्तर भारत (जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड) में तेज़ बारिश का अलर्ट जारी।
• कैबिनेट ने चुनावी राज्य बिहार के लिए 7,600 करोड़ की राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी।
• भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए 2033 तक पाँच गुना (44 बिलियन डॉलर) वृद्धि का लक्ष्य रखा गया।
• मध्यप्रदेश के मंडला, डिडोरी, अनूपपुर, बालाघाट जैसे जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मानसून ट्रफ एक्टिव हो चुका है, जिससे यहां बारिश और बढ़ने की संभावना है, लेकिन अभी राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश जारी है।

