जिला अस्पताल में वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से विधायक, कलेक्टर सहित आम नागरिक कार्यक्रम में हुए शामिल
इसी तारतम्य में कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर राजिम क्षेत्र के विधायक श्री रोहित साहू, कलेक्टर श्री बी.एस उइके, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर चन्द्राकर, छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती लालिमा ठाकुर, पूर्व विधायक श्री संतोष उपाध्याय, श्री डमरूधर पुजारी, वरिष्ठ नागरिक श्री अनिल चन्द्राकर सहित सीएमएचओ श्री यू.एस. नवरत्न एवं भारी संख्या में नागरिकगण शामिल हुए। मध्यप्रदेश के धार में आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का विधायक, कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अवलोकन किया। उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा कि मां भारती के सम्मान, गौरव और प्रतिष्ठा से बढ़कर कुछ भी नहीं है। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान हमारी माताओं और बहनों को समर्पित है। माताओं और बहनों एवं भारत की नारी शक्ति को राष्ट्र की प्रगति का आधार बताते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि जब एक मां स्वस्थ होती है, तो पूरा घर सुचारू रूप से चलता है और अगर वह बीमार पड़ती है, तो पूरा परिवार अस्त-व्यस्त हो जाता है। उन्होंने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा कि किसी भी महिला को जागरूकता या संसाधनों की कमी के कारण कष्ट नहीं सहना चाहिए। श्री मोदी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि कई बीमारियां, खासकर वे बीमारियां जो महिलाओं के लिए उच्च जोखिम पैदा करती हैं, जांच में देरी के कारण चुपचाप बढ़ती रहती हैं और गंभीर हो जाती हैं। इस अभियान के तहत रक्तचाप और मधुमेह से लेकर एनीमिया, तपेदिक और कैंसर जैसी बीमारियों की जांच की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी प्रकार की जांच और दवाएं निःशुल्क प्रदान की जाएंगी और इनका खर्च सरकार वहन करेगी। आगे के इलाज के लिए, आयुष्मान कार्ड एक सुरक्षा कवच का काम करेगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान आज से 2 अक्टूबर तक चलेगा। प्रधानमंत्री ने देश भर की माताओं, बहनों और बेटियों से अपने स्वास्थ्य के लिए समय निकालने, स्वास्थ्य शिविरों में बड़ी संख्या में भाग लेने और अपने समुदायों की अन्य महिलाओं के बीच जागरूकता फैलाने का आग्रह किया। उन्होंने सामूहिक संकल्प का आह्वान किया - कोई भी मां पीछे न छूटे, कोई भी बेटी पीछे न छूटे।
उल्लेखनीय है कि इस अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (ग्रामीण/शहरी), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं पहुँच विहीन क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जायेगा। इस अभियान में जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच, उक्त रक्तचाप, मधुमेह, मुख कैंसर, स्तन व गर्भाशय कैंसर, टीबी एवं अन्य रोगों का परीक्षण। गर्भवती महिलाओं तथा प्रजनन आयु वर्ग (15 से 49 वर्ष) की महिलाओं का एनीमिया जांच व परामर्श सेवा साथ ही एनेमिक हितग्राहियों को ऑयरन की गोली उपलब्ध कराई जायेगी। सिकल सेल की स्क्रीनिंग, परामर्श व सिकल सेल कार्ड का वितरण किया जायेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर विशेषज्ञ शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारियों जैसे कि स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक-कान-गला विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक एवं दंत चिकित्सक आदि की सेवाएं ली जाएगी। मातृत्व स्वास्थ्य सेवाएं प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, परामर्श व मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड वितरण, उच्च जोखिम गर्भावस्था की जांच की जाएगी।

