CM विष्णुदेव साय आज नयापारा में राजिम रेलवे स्टेशन का करेंगे शुभारंभ।
आज से राजिम में दक्षिण पूर्व मध्य रेल सेवा की शुरुवात।
धर्म नगरी राजिम के बीच यात्रियों के लिए एक नई सौगात।
CM साय हरी झंडी दिखाकर रेल सेवा का करेंगे शुभारंभ।
राजिम से रायपुर तक दौड़ेगी नई मेमू पैसेंजर ट्रेन।
पहले ट्रेन रायपुर से अभनपुर तक चलती थी अब परिचालन राजिम तक बढ़ा।
लम्बे समय से क्षेत्र वासियों रेल सेवा का था इंतजार।
इस तरह की और भी खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्स्क्राइब करें, मिलते है अगले खबर में, तब तक के लिए नमस्कार...

