Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लाकस्तरीय क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


 राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लाकस्तरीय क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 


गरियाबंद 19 सितम्बर 2025/शासकीय हाई स्कूल नहर गांव में जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह धीर, जिला परियोजना अधिकारी बुद्धविलास सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां के पूजन वंदन से विकासखण्ड स्रोत्र समन्वयक छन्नू लाल सिन्हा के मुख्य अतिथि में किया गया। जिसमें गरियाबंद ब्लॉक से लगभग 15 स्कूलों के प्रतिभावान बच्चों ने अपनी भागीदारी दिया। कार्यक्रम के मुख्य रूप से जिला नोडल ज्ञानेंद्र शर्मा प्रदीप यादव ब्लॉक नोडल अधिकारी जितेंद्र साहू संध्या ठाकुर महिमा तिर्की केशव कौशिक बालमुकुंद कोशरिया सतीश तिवारी कविता सिन्हा की उपस्थिति में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप यादव ने किया और बच्चों के लिए कार्यक्रम को बड़ा मनोरंजक बनाया। वहीं पर जितेंद्र साहू के गणित के प्रश्नों में बच्चे कुछ उलझे नजर आते तो संध्या ठाकुर महिमा तिर्की के प्रश्नों से बच्चों के चेहरे में मुस्कान आ गई। प्रतियोगिता में बच्चों को बड़ा आनंद आया। प्रतियोगिता तीन स्तर पर आयोजित किया गया। जिसमें बच्चे बड़े आनंद के साथ उत्तर देते थे इस प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चों को विकासखंड स्त्रोत समन्वयक छन्नू लाल सिन्हा की द्वारा मोमेंट और प्रमाण पत्र वितरण किया गया। प्रथम स्थान पर सेजेस अंग्रेजी माध्यम से पारुल पांडे कक्षा ग्यारहवीं भावेश साहू कक्षा दसवीं द्वितीय हायर सेकंडरी स्कूल सड़क परसुली से विद्यारानी 12वीं हिमांशु 11वीं रहे। फाइनल राउंड बडा ही दिलचस्प रहा जिसमें सेजेस गरियाबंद एकतरफ़ा बढ़त बनाए रखा दूसरे स्थान के लिए सड़क परसुली और कन्या शाला गरियाबंद में जबरदस्त प्रतियोगिता हुआ और सड़क परसुली ने बाजी मारी। इस प्रतियोगिता का आयोजन का उद्देश्य बच्चों में गणित विज्ञान की रुचि को आगे बढ़ाना इसमें एक और नियम को जोड़ा गया। अभी वर्तमान में बालको की प्रतिभागिता कम है तो प्रत्येक स्कूल से एक बालक एक बालिका की प्रतिभागिता निश्चित किया गया। इन प्रतियोगिता में सारे प्रतिभागी अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ उपस्थित हुए जिसमें किरण मेम लुकेश्वरी साहू एकांत पटेल किशोर साहू ,ध्रुव मेम शेखर साहू थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |