320 बल्क लीटर अवैध कच्ची मदिरा एवं 200 किलो महुआ लाहन बरामद
गरियाबंद 27 सितम्बर 2025/ आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक सुश्री आर. संगीता तथा कलेक्टर श्री भगवान सिंह उईके के मार्गदर्शन में जिले में आबकारी विभाग द्वारा लगातार अवैध मदिरा पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा वृत्त राजिम अंतर्गत ग्राम बरेठिनकोना के जंगल क्षेत्र में दबिश देकर बड़ी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान टीम ने जंगल में छिपाकर रखे गए 320 बल्क लीटर अवैध कच्ची मदिरा तथा लगभग 200 किलो महुआ लाहन को बरामद किया। बरामद महुआ लाहन को मौके पर नष्ट करते हुए कच्ची मदिरा को कब्जे में लिया गया। इस संबंध में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित अधिनियम 2011) की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री नागेशराज श्रीवास्तव, श्री रजतचंद ठाकुर, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री चंदेलाल गायकवाड, आबकारी आरक्षक पिताम्बर चौधरी, महिला नगर सैनिक कामिनी सोनी तथा वाहन चालक कुलेश्वर निषाद का विशेष योगदान रहा।

