कलेक्टर श्री बीएस उइके ने गौरव गरियाबंद अभियान अंतर्गत त्रैमासिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा बैठक ली
गरियाबंद 16 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री बीएस उइके की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में गौरव गरियाबंद अभियान के तहत कक्षा 10वीं एवं 12वीं की त्रैमासिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में जिले के सभी प्राचार्य अपने-अपने विद्यालयों के विषयवार त्रैमासिक परीक्षा परिणाम की जानकारी सहित उपस्थित हुए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर चन्द्राकर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जगजीत सिंह धीर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री उइके ने कहा कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार के लिए विद्यालय स्तर पर ठोस कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन किया जाए। इस दौरान त्रैमासिक विषयवार परीक्षा परिणाम, विद्यालयवार निर्धारित लक्ष्य, मेंटर टीचरों की सूची, कमजोर विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक शिक्षा की कार्ययोजना, बेहतर परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने की रणनीति, नियमित गृहकार्य, ब्लूप्रिंट एवं बोर्ड पोर्टन, साप्ताहिक एवं मासिक परीक्षा की समीक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही जेईई एवं नीट परीक्षा हेतु ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था, यू-डाइस एवं अन्य ऑनलाइन पोर्टलों के अद्यतन, कक्षा 5वीं एवं 8वीं के परीक्षा परिणाम, नवोदय प्रवेश परीक्षा, एनएमएमएसई छात्रवृत्ति परीक्षा, एफएलएन तथा सतत मॉनिटरिंग की प्रगति पर भी चर्चा की गई। बैठक में जिले के 148 हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बैठक में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों की विषयवार समीक्षा की तथा शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि जिन स्कूलों का परिणाम संतोषजनक नहीं है, वहां अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएं। बच्चों के शैक्षणिक मूल्यांकन के लिए साप्ताहिक टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया जाए तथा अध्यापन को सहज, सरल और व्यावहारिक बनाया जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पिछले 5 वर्षों के बोर्ड प्रश्नपत्रों का अभ्यास बच्चों से कराएं, छात्रवार मूल्यांकन कर कमजोर विद्यार्थियों की पहचान की जाए और अंक सुधार हेतु विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षक, विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों के संयुक्त प्रयास से ही अच्छे परिणाम आयेगा। साथ ही उन्होंने सभी स्कूलों को शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ में ही वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने के लिए भी कहा। इस दौरान देवभोग विकासखंड के शासकीय विद्यालय इनमें मगररोड़ा, सिधौली, लिटिपारा, रावड़, जोबा और देवभोग ने इस त्रैमासिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कलेक्टर श्री उइके ने शिक्षकों की सरहाना करते हुए वहां के प्राचार्यो को सम्मानित किया। बैठक में समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं जिले के सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री उइके ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति पर सतत निगरानी रखी जाए तथा कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित कर आगामी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम सुनिश्चित किया जाए।

.jpeg)