गरियाबंद 08 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री भगवान सिंह उइके के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक पांडेय के मार्गदर्शन में और जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री अनिल द्विवेदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब) द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोचवाय, शासकीय उच्च विद्यालय लोहझर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद तथा शासकीय उच्च विद्यालय बोरसी में ‘जिज्ञासा बॉक्स’ की स्थापना की गई है। इस पहल का उद्देश्य विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं की समस्याओं का समाधान करना एवं उनमें आत्मविश्वास तथा सुरक्षा की भावना विकसित करना है।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत विद्यालयों में जिज्ञासा बॉक्स की हुई स्थापना
October 08, 2025
गरियाबंद 08 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री भगवान सिंह उइके के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक पांडेय के मार्गदर्शन में और जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री अनिल द्विवेदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब) द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोचवाय, शासकीय उच्च विद्यालय लोहझर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद तथा शासकीय उच्च विद्यालय बोरसी में ‘जिज्ञासा बॉक्स’ की स्थापना की गई है। इस पहल का उद्देश्य विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं की समस्याओं का समाधान करना एवं उनमें आत्मविश्वास तथा सुरक्षा की भावना विकसित करना है।

.jpeg)