वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के अंतिम दिवस आज दिनांक 08/10/2025 को डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुड़ा में स्कूली बच्चों के साथ पेंटिंग एवं क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्री वरुण जैन उपनिदेशक USTR एवं श्री गोपाल सिंह कश्यप सहायक संचालक उदंती ( मैनपुर) द्वारा वनों एवं वन्यप्राणीयो के संरक्षण, संवर्धन के संबंध में वक्तव्य दिया गया। श्री अभिजीत शर्मा एवं श्री आकाशवीर बायोलॉजिस्ट एवं वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में पाएं जाने वाले विभिन्न प्रकार के पक्षी एवं वन्यप्राणी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। सभी बच्चों के साथ क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्राप्त प्रतिभागी को मेडल🥇 ट्रॉफी ,प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुड़ा एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल नाउमुड़ा (मैनपुर)के 20-20 बच्चे के शामिल हुए।
पेंटिंग प्रतियोगिता
1 शाश्वत कुमार पाण्डेय 7th
2आफ़सिन फातिमा 11th
3 वैभवी वर्मा 9th
क्विज प्रतियोगिता
1 सोनम सिन्हा 12th
2 दिनेश यादव 12th
3 मानवी ठाकुर 11th

