Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

धवलपुर में प्रगति संकुल संगठन द्वारा “दीदी के गोठ” रेडियो कार्यक्रम सुना


ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की पहल
छत्तीसगढ़ की लखपति दीदियों की कहानियाँ बनी प्रेरणा का स्रोत
’महिला आत्मनिर्भरता की ओर एक और ऐतिहासिक कदम

गरियाबंद, 10 अक्टूबर 2025/ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ’’(बिहान योजना)’’ के अंतर्गत ’’प्रगति संकुल संगठन धवलपुर’’ में गत दिवस दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर ’’जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रखर चंद्राकर उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम ’’पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग’’ की नई पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक रूप से सशक्त बनाना है।
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत आयोजित “दीदी के गोठ” एक विशेष रेडियो कार्यक्रम है, जो आकाशवाणी रायपुर केंद्र सहित प्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों से एक साथ प्रसारित की जाती है। साथ ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी की गई, जिससे प्रदेश भर की महिलाएँ इस कार्यक्रम से जुड़ सके। कार्यक्रम के दौरान बिहान की दीदियों ने अपनी संघर्ष, आत्मविश्वास और सफलता की प्रेरणादायी कहानियाँ साझा कीं। इन कहानियों के माध्यम से यह बताया गया कि कैसे स्व-सहायता समूहों की महिलाएँ बिहान योजना से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनीं और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हुईं। आज छत्तीसगढ़ की हजारों महिलाएँ “’’लखपति दीदी’’” बन चुकी हैं और समाज में एक नई पहचान बना रही हैं।
दीदी के गोठ” कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों की महिलाओं को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़ना, उन्हें स्वरोजगार के अवसर’’ प्रदान करना और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना है। यह कार्यक्रम न केवल जानकारी का माध्यम है बल्कि महिलाओं के अनुभवों, संघर्षों और सफलताओं को समाज के सामने लाने का एक सशक्त मंच भी है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय समुदाय, स्व-सहायता समूह की दीदियाँ एवं बिहान से जुड़े अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर ’’जिला पंचायत गरियाबंद से डीपीएम पतंजल मिश्रा, रमेश वर्मा, बीपीएम प्रफुल्ल देवांगन, क्षेत्रीय समन्वयक दुर्गेश प्रसाद साहू, पीआरपी तेज साहू’’ सहित संकुल पदाधिकारी एवं समस्त संकुल केडर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |