Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

कलेक्टर श्री बीएस उइके ने मिशन अमृत के तहत निर्माणाधीन कार्यो का किया औचक निरीक्षण


 कलेक्टर श्री बीएस उइके ने मिशन अमृत के तहत निर्माणाधीन कार्यो का किया औचक निरीक्षण


गरियाबंद 16 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री बीएस उइके ने फिंगेश्वर नगर पंचायत पहुंचकर मिशन अमृत 2.0 के तहत निर्माणाधीन जल प्रदाय योजना के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रखर चन्द्राकर उपस्थित थे। कलेक्टर ने सरगी नाला एनीकट पर प्रगतिरत इंटेकवेल और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने दर्रीपार रोड किनारे निर्माणाधीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर निर्माणाधीन पंप हाउस, फिल्टर टैंक, रिजर्वायर टैंक इत्यादि का बारिकी से निरीक्षण किया। उन्होंने नवीन इंटेकवेल में 7 दिवस के भीतर विद्युतीकरण कार्य पूर्ण करने, बरसात के बाद गेट बंद करने से पहले सभी गेटों की सफाई करने, जल प्रदाय करने के पहले आपूर्ति परीक्षण करने के निर्देश दिये। नगर पंचायत सीएमओ को जल्द से जल्द शेष 700 नल कनेक्शन घरों में पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने फिल्टर टैंक के चारों ओर फेंसिंग एवं गार्डनिंग करने को कहा। ताकि अवैध कब्जा न हो।
कलेक्टर श्री उइके ने फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम पंचायत लचकेरा पहुंचकर गिरदावरी का भौतिक सत्यापन किया। इसके अलावा अधिकारियों को बचे फसल भूमि को जल्द सत्यापन करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर ने भक्त माता राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिंगेश्वर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर वाहनों की पार्किंग व्यवस्थित करें। इसके अलावा पोर्च में किसी भी प्रकार वाहन के पार्किंग नहीं करने के निर्देश दिए। जिससे आपातकालिन वाहनों आने-जाने में रास्ता बाधित न हो। उन्होंने ऑपरेशन थिएटर, महिला वार्ड ,जनरल वार्ड ,नेत्र विभाग, प्रसूति कक्ष, नवजात शिशु गहन कक्ष, लैब सहित अन्य परिसर का निरीक्षण किया। हॉस्पिटल परिसर के फेंसिंग एवं गार्डनिंग करने के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देशित किए। एसडीएम को जीवन दीप समिति की बैठक आहुत करने के लिए कहा। इस दौरान कलेक्टर श्री उइके ने नेत्र विभाग में अपने नेत्र का परीक्षण भी कराया। इस अवसर राजिम एसडीएम श्री विशाल महाराणा, तहसीलदार सुश्री अंजलि खलखो सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |