गरियाबंद जिले की 134 ग्राम पंचायतें और 02 नगरीय निकाय बाल विवाह मुक्त घोषित
बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान गरियाबंद जिले में जागरूकता के व्यापक प्रयास जारी
गरियाबंद, 17 नवम्बर 2025/ बाल विवाह के पूर्ण उन्मूलन हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित “बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान” को गरियाबंद जिले में व्यापक जनसहभागिता मिल रही है। इस अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा 10 मार्च 2024 को की गई थी। जिले में कलेक्टर श्री बीएस उइके के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अषोक पाण्डेय एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री अनिल द्विवेदी के नेतृत्व में यह अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिला को बाल विवाह मुक्त जिला घोषित करने के लिए 31 मार्च 2029 तक का तिथि निर्धारित किया गया है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री द्विवेदी के अनुसार, वर्ष 2025 में गरियाबंद जिले की 134 ग्राम पंचायतें और 02 नगरीय निकाय बाल विवाह मुक्त घोषित किए जा चुके हैं। वर्तमान में 195 सरपंचों/सचिवों के द्वारा बाल विवाह मुक्त प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिए है। बाल विवाह रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानीनों, शिक्षकों, सामाजिक संगठनों, धर्मगुरुओं और युवा समूहों को अभियान से जोड़ा गया है। इसके अतिरिक्त फील्ड स्टाफ, मीडिया प्रतिनिधियों, सरपंच-सचिवों और समुदाय प्रेरकों को भी विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में 19 नवम्बर 2025 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें संबंधित सभी अधिकारियों और समुदाय प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि बाल विवाह की रोकथाम में सहयोग दें तथा किसी भी संदेहास्पद स्थिति की सूचना तुरंत बाल संरक्षण समिति या संबंधित अधिकारियों को प्रदान करें।

