प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल की अनुशंसा पर 2 निर्माण कार्यों के लिए 19 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
November 12, 2025
प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल की अनुशंसा पर 2 निर्माण कार्यों के लिए 19 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृतिगरियाबंद 12 नवम्बर 2025/ गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री दयालदास बघेल की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री बीएस उइके ने 2 निर्माण कार्यों के लिए 19 लाख 6 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत देवभोग अंतर्गत ग्राम पंचायत कोड़कीपारा से सहसखोल सड़क मार्ग पर सीसी रोड निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसी तरह ग्राम पंचायत उसरीपानी के ग्राम खवासपारा के बरगद पेड़ से पईकपारा तक सीसी रोड निर्माण कार्य कराया जाएगा। प्रत्येक दोनों निर्माण कार्य के लिए पृथक-पृथक रूप से 9 लाख 53 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त निर्माण कार्याे के लिए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवभोग को सौंपा गया है।

