कलेक्टर श्री बीएस उइके ने चयनित हितग्राहियों को दिया नियुक्ति पत्र
November 12, 2025
कलेक्टर श्री बीएस उइके ने चयनित हितग्राहियों को दिया नियुक्ति पत्रगरियाबंद 12 नवम्बर 2025/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के माध्यम से 26 सितम्बर 2025 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया था जिसमें निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठान द्वारा ं45 दिवस फुड एवं बेवरोज सर्विस में प्रशिक्षण आवेदको को दिया गया। कलेक्टर श्री बीएस उइके ने चयनित हितग्राहियों कोे एक निजी संस्थान के हॉटल हैदराबाद में स्टीवर्ड पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान कर चयनित आवेदकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दोरान श्री जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती अंजुम अफरोज सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

.jpg)