Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण


 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण


गरियाबंद 10 नवम्बर 2025/ जिले के विभिन्न कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण राज्य कार्यालय के नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक श्री अजय देशपाण्डेय तथा जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री शिवेश शुक्ला द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने छात्राओं से भोजन, यूनिफॉर्म, पढ़ाई, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित प्रश्न पूछे। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिए और विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी साझा की। गरियाबंद कस्तूरबा विद्यालय में अधिकारियों ने अधीक्षिका से चर्चा कर विद्यालय की समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान अधीक्षिका द्वारा अतिरिक्त कक्ष की आवश्यकता बताई गई, जिस पर श्री देशपाण्डेय ने इसे यू-डाईस पोर्टल के माध्यम से मांग प्रस्तुत करने का सुझाव दिया। यहाँ अधिकारियों ने विद्यार्थियों के साथ प्रार्थना सभा में भाग लिया, जहाँ छात्राओं ने आज का समाचार और आज का विचार प्रस्तुत किया। मैनपुर कस्तूरबा विद्यालय में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ आत्मविश्वास और अनुशासन सफलता की कुंजी है। देवभोग कस्तूरबा विद्यालय में निरीक्षण के दौरान छात्राएँ अधिकारियों के प्रश्नों का सहजता से उत्तर दे रही थीं। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने छात्राओं से उनकी रुचियों के विषय में जानकारी ली और उन्हें अपनी रुचियों पर ध्यान केंद्रित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय स्टाफ को निर्देश दिए गए कि विद्यार्थियों की जरूरतों पर विशेष ध्यान दें और उनके सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयास करें। उन्होंने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता और अध्ययन वातावरण की सराहना करते हुए अधिकारियों ने इन व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |