अंतागढ़ ब्लाक के जलप्रपात चर्रे मर्रे में एक युवक की डूब कर मरने की खबर।
युवक भानुप्रतापपुर निवासी बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार एक अपने दोस्त को डूबने से बचाने पानी में उतरे युवक की मौत की खबर।
डूब रहे युवक को गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार देकर बचाया गया।
बचाने गए युवक की तलाश जारी।
मिल जानकारी के अनुसार बचाने गए युवक को तैरना नहीं आता था।
वन विभाग और पुलिस की टीम जलप्रपात के लिए रवाना।
शाम सात बजे तक युवक नहीं मिल सका।

