Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

राज्योत्सव में स्थानीय कलाकारों और विद्यार्थियों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आकर्षण का केंद्र रहीं


 राज्योत्सव में स्थानीय कलाकारों और विद्यार्थियों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आकर्षण का केंद्र रहीं


गरियाबंद, 02 नवम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला ने दर्शकों का मन मोह लिया। जिले के शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों और स्थानीय कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी लोकसंस्कृति की विविध झलकियों से मंच को जीवंत बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत बारहमासी लोकगीत से हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ की ऋतुओं और लोकजीवन का सुंदर चित्रण किया गया। इसके पश्चात एंजेल एंग्लो हाई स्कूल गरियाबंद की छात्राओं ने मनमोहक सुआ नृत्य प्रस्तुत कर सबका ध्यान आकर्षित किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गरियाबंद की छात्राओं ने रिलो नृत्य के माध्यम से टीम भावना और उत्साह का संदेश दिया, वहीं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद की प्रस्तुति हल्बी गीत ने आदिवासी संस्कृति की सजीव झलक प्रस्तुत की। इसके बाद स्प्रिंग बोर्ड हाई स्कूल सोहागपुर एवं पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास गरियाबंद के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी लोकगीतों की प्रस्तुति से वातावरण को लोक रंगों से भर दिया। कमार आवासीय विद्यालय दर्रापारा के विद्यार्थियों ने अपनी पारंपरिक पहचान को दर्शाते हुए कमार नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि एकलव्य आवासीय विद्यालय कोसमबुड़ा के छात्रों ने छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गैर-शालेय दलों की प्रस्तुतियाँ भी आकर्षण का केंद्र बनीं। जय सदगुरु कबीर साहेब कुंडेल तारीघाट के कलाकारों ने सुवा नृत्य, चिन्हारी लोक नर्तक दल गरियाबंद ने लोक नृत्य, तथा ईशा रानी लोक गाथा मंडली ने भावपूर्ण भरथरी गायन प्रस्तुत किया। इसी क्रम में श्री खेलावन निषाद द्वारा मनमोहक पंडवानी गायन और श्री गौकरण मानिकपुरी द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति ने राज्योत्सव की सांस्कृतिक गरिमा को और बढ़ाया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में श्रीमती कौशल बाई साहू द्वारा प्रस्तुत सुवा एवं जसगीत ने पूरे वातावरण को भक्तिभाव और लोकसंगीत की धुनों से गुंजायमान कर दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |