प्रभारी सचिव श्रीमती संगीता ने जिले के धान खरीदी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
धान विक्रय करने आएं किसानों से की चर्चा
गरियाबंद, 28 नवम्बर 2025/ जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती आर. संगीता ने धान खरीदी केंद्र गरियाबंद तथा पाण्डुका का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री बी.एस. उईके, वनमण्डलाधिकारी श्री शशिगानंदन के., जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर चंद्राकर एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति थे। निरीक्षण के दौरान धान खरीदी से जुड़ी व्यवस्थाओं का अवलोकन कर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। प्रभारी सचिव ने केंद्रों पर बारदाना की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, टोकन वितरण व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी बनाए रखने तथा किसानों की उपस्थिति में ही धान की आर्द्रता मापन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन खरीदी की जाने वाली कुल धान खरीदी की सही व समयबद्ध एंट्री सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंनेे केंद्र परिसर में किसानों के लिए पेयजल, छाया, स्वच्छता तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान विक्रय के दौरान किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने तौल व्यवस्था की नियमित निगरानी, धान के सुरक्षित भंडारण एवं समय पर परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने, साथ ही किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। प्रभारी सचिव ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए शासन की मंशा अनुरूप धान खरीदी प्रक्रिया को सफल और पारदर्शी बनाएं। निरीक्षण के अवसर पर प्रभारी सचिव द्वारा किसानों से चर्चा करते हुए व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली तथा उन्हें शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई।

