Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

जिले के प्रभारी सचिव श्रीमती आर. संगीता ने ग्राम केशोडार स्थित पीव्हीटीजी वनधन केन्द्र का निरीक्षण किया


 जिले के प्रभारी सचिव श्रीमती आर. संगीता ने ग्राम केशोडार स्थित पीव्हीटीजी वनधन केन्द्र का निरीक्षण किया

वनौषधि प्रसंस्करण की गतिविधियों एवं महिला स्वसहायता समूहों के रोजगार कार्यों की समीक्षा
समूह द्वारा लाखों के वनौषधि उत्पाद विक्रय की सराहना, उत्पादन और आय बढ़ाने के निर्देश
वनधन केन्द्र की उपलब्धियों एवं आयुष विभाग से मिले बड़े आर्डरों पर प्रसन्नता व्यक्त किया

गरियाबंद 27 नवम्बर 2025/ जिले के प्रभारी सचिव श्रीमती आर. संगीता ने एक दिवसीय गरियाबंद प्रवास के दौरान आज गरियाबंद वनमण्डल अंतर्गत ग्राम केशोडार में स्थापित पीव्हीटीजी वनधन केन्द्र केशोडार का निरीक्षण किया। उन्होंने केशोडार में स्थापित वनौषधि प्रसंस्करण केन्द्र का अवलोकन करते हुए महिला स्व सहायता समूह द्वारा किये जा रहे विभिन्न प्रकार की औषधियों का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर श्री बीएस उइके, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर चंद्राकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वनमंडलाधिकारी श्री शशिगानंदन के. ने बताया कि वनधन विकास केन्द्र केशोडार में भूतेश्वरनाथ हर्बल औषधालय स्वसहायता समूह के 12 सदस्यों के अतिरिक्त 75 महिलाओं को सालभर रोजगार प्राप्त हो रहा है। यहां पर 21 प्रकार से अधिक औषधियों का निर्माण किया जाता है। प्रभारी सचिव श्रीमती संगीता ने महिलाओं द्वारा वनौषधि निर्माण करते हुए देखा एवं समूह के सदस्यों के साथ चर्चा भी की। इस दौरान उन्होंने समूह के सदस्यों के गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही वन औषधी प्रसंस्करण एवं इनसे निर्मित दवाईयों से होने वाले आय के बारे में भी पूछा। समूह के सदस्यो के द्वारा अवगत कराया गया कि उनके स्वयं के ग्राम में वनौषधि प्रसंस्करण केन्द्र स्थापित होने से समूह को रोजगार की तलाश में कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। समूह के सदस्यो को सालभर प्रसंस्करण केन्द्र में रोजगार प्राप्त होते रहता है। समूह के द्वारा वर्ष 2024-25 में वनधन विकास केन्द्र के द्वारा लगभग 94 लाख 60 हजार रूपये के उत्पाद का विक्रय किया गया है। जिसमें आयुष विभाग द्वारा आर्डर किये गये 56 लाख रूपये के सतावरी चूर्ण भी शामिल है। आयुष विभाग से महाविषगर्भ तेल की आर्डर प्राप्त है, जो कि लगभग 56 लाख 17 हजार रूपये राशि की है। वर्तमान में आयुष विभाग से प्राप्त आर्डर की कुल लागत 7 लाख 75 हजार की है। एनडब्ल्यूएफपी मार्ट रायपुर से प्राप्त आर्डर सप्लाई किया गया जिसकी कुल राशि 9 लाख 51 हजार रुपये है। वर्ष 2021 में समुह को ट्राईफेड नई दिल्ली द्वारा वन धन केंद्र में निर्मित उत्पादों का सर्वाधिक विक्रय किए जाने के लिए छ.ग. राज्य में प्रथम पुरस्कार तथा मूल्य वर्धित वस्तुओं के निर्माण के लिए द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वर्ष 2024 में समूह सदस्य को 26 जनवरी के अवसर पर राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू से विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति भवन में मिलने का अवसर प्राप्त हुआ तथा संसद भवन में जाने का अवसर भी प्राप्त हुआ। जनजातीय गौरव दिवस बिरसा मुंडा जयंति में समूह को बिहार के जमुई में कार्यक्रम में शामिल होकर वन धन विकास केंद्र के उत्पाद का स्टॉल पीव्हीटीजी सदस्य के रूप में लगाया गया। समूह के द्वारा किए जा रहे वनोषधी प्रसंस्करण अंतर्गत हो रहे लाभ से प्रभारी सचिव ने प्रसन्नता जाहिर की। साथ ही वनोषधि उत्पादन को लगातार बढ़ाते हुए अपनी आय में भी वृद्धि करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र चन्द्राकर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |