सी.ई.ओ. श्री चंद्राकर ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं
जनदर्शन में मिले 42 आवेदन
गरियाबंद 11 नवम्बर 2025/कलेक्टर श्री बी. एस. उइके के निर्देश पर जिला पंचायत के सीईओ श्री प्रखर चन्द्राकर ने जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। जिला पंचायत सीईओ ने आज जनदर्शन में 42 लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में ग्राम गोंनबोरा की मानबाई ने वनाधिकार पत्र प्रदान करने के एवं उसमें धान बिक्री करन के संबंध में आवेदन सौंपा। इसी प्रकार ग्राम गुरजीभांठा के सरोज कुमार ने रिकार्ड में त्रुटि सुधार करने, आरती राम धु्रव ने बी1 में रकबा सुधार करने, लक्ष्मीबाई, भीखु राम सहित पांच अन्य लोगों ने खसरा संशोधन कराने, बहेराभाटा एवं ख़ुशरुपाली को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए समस्त ग्राम वासियों द्वारा सड़क निर्माण कराने की माँग की। ग्राम मुरमुरा के खोवाराम ने पशु शेड निर्माण एवं शौचालय निर्माण करने, हंसराज सिंह ने अपने खेतों में हाई टेंशन तार को ऊंचा करने के लिए आवेदन सौंपा। इसी प्रकार ग्राम कुसुमगुड़ा के राम भुजिया, गणेश, तामेश्वर सहित पांच भुजिया परिवारों ने पीएम आवास के लिए जमीन दिलाने, ग्राम मुरमुरा के चेतन लाल ने शौचालय निर्माण की अंश राशि दिलाने, खड़ानंद प्रसाद दुबे ने आधार कार्ड में त्रुटि सुधार करने ,परसदा कला के सेवक राम साहू ने एग्रीटेक पोर्टल में नाम जोड़ने, नगर पंचायत कोपरा के समस्त किसानों ने सामूहिक रूप से खेत में बोर पंप बिजली के अतिरिक्त भार हटाने के सम्बंध में आवेदन प्रस्तुत किये है। इस पर सीईओ श्री प्रखर चन्द्राकर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।