Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को शीतलहर से बचाव हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


 कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को शीतलहर से बचाव हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

गरियाबंद 21 नवम्बर 2025/जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 2025-26 शीतलहर सीजन में जनसुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न विभागों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर श्री बीएस उइके ने सर्वसंबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर कहा है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशों के आधार पर स्थानीय शीतलहर कार्ययोजना तैयार की जाएं। इस संबंध में जिला और तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करंे। इसके अलावा जनजागरूकता कार्यक्रमों कर सावधानियों शीत लहर के बचाव के लिए प्रचार-प्रसार करें।
मौसम विज्ञान केन्द्र रायपुर द्वारा जारी शीतलहर चेतावनी, तापमान और स्थानवार मौसम रिपोर्ट को सभी संबंधित विभागों की जानकारी सुनिश्चित करें। नगरीय निकाय आश्रय, रैन-बसेरों का संचालन सुनिश्चित करें, जिसमें बिजली, पानी, भोजन जैसी आवश्यक सुविधाएँ हों। बेघर और प्रभावित व्यक्तियों को चिन्हित कर आश्रय गृहों में स्थानांतरित करें। प्राथमिक उपचार की व्यवस्था, फर्स्ट-एड बॉक्स और आवश्यक निर्देश प्रदर्शित किए जाए। अलाव की व्यवस्था भी स्थानीय स्तर पर की जाए। स्कूल शिक्षा विभाग मौसम चेतावनी के अनुसार स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जा सकता है। कक्षाओं को गर्म रखने, फर्स्ट-एड बॉक्स उपलब्ध कराने और अस्पताल/आपात सेवा के नंबर प्रदर्शित करने की व्यवस्था की जाए। विद्यार्थियों को आवश्यक निर्देश दिए जाए। अस्पतालों के बाहर शीतलहर से बचाव संबंधी सुझाव प्रदर्शित करें। दवाइयों का पर्याप्त भंडारण तथा गंभीर मरीजों हेतु पृथक वार्ड भी बनाकर रखंे। बच्चों, महिलाओं, दिव्यांग एवं वृद्धों की विशेष देखभाल के निर्देश दिए गए हैं।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग पंचायत भवनों में जागरूकता और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करे। श्रम विभाग श्रमिकों के कार्य समय में आवश्यकतानुसार परिवर्तन कर सकता है और उन्हें सावधानियों की जानकारी प्रदान करें। लोक निर्माण विभाग सड़क किनारे बेघर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की व्यवस्था करेगा। समाज कल्याण विभाग भिक्षुक, कमजोर और दिव्यांगजनों के लिए रैन-बसेरे व तत्काल चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। पर्यटन विभाग प्रमुख पर्यटन स्थलों पर मौसम चेतावनी का प्रदर्शन करेगा। परिवहन विभाग बस स्टैंड व अन्य स्थानों पर फर्स्ट-एड बॉक्स की व्यवस्था करेगा और घने कोहरे या न्यूनतम तापमान की स्थिति में सार्वजनिक परिवहन के समय में परिवर्तन पर विचार करेगा। पशुपालन विभाग पशुधन हेतु पर्याप्त चारा, दवाइयों का भंडारण, रात में पशु-आवास की सुरक्षा तथा सर्दियों में अतिरिक्त पोषण की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। पुलिस कोहरे के दौरान यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था तथा आश्रय स्थलों की सुरक्षा का दायित्व निभाएगी। कृषि विभाग प्लास्टिक/घास से ढंककर मिट्टी को गर्म रखने, धुआं करने और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में किसानों को शीतघात बचाव की जानकारी देगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |