जिला स्तरीय गौधाम, पशु कल्याण एवं पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक सम्पन्न
कलेक्टर बीएस उइके ने गौशाला सुदृढ़ीकरण, जैविक खेती व पशु सेवा कार्यों में तेजी के निर्देश दिए
गरियाबंद 21 नवम्बर 2025/ कलेक्टर श्री बीएस उइके की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय गौधाम समिति, पशु कल्याण समिति एवं पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर ने विगत बैठकों में गौधामों के गठन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। साथ ही जिले में संचालित पंजीकृत गौशालाओं के पर्यवेक्षण से संबंधित कार्यों का संपादन शासन के निर्देशानुसार करने, गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के अलावा जिला स्तरीय समिति जिला स्तर पर गौशाला प्रतिनिधियों कृषकों को जैविक खेती के महत्व के बारे में जानकारी देने, जैविक खाद उत्पादन तथा पंचगव्य उत्पादन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजन करने एवं गौशाला पंजीयन के आवेदन पत्र विकासखण्ड समिति की अनुशंसा के साथ जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत कर छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग से गौशालाओं का पंजीयन कराने संबंधी निर्देश दिये थे। इस संबंध में पशु चिकित्सा एवं सेवाएं के उपसंचालक डॉ ओपी तिवारी ने बताया कि जिले में संचालित शहरी क्षेत्रों में स्थित अधोसंरचना युक्त गौठान, स्थान को गौधाम स्थापना के लिए जिला स्तरीय गौधाम समिति अपनी अनुशंसा कर प्रस्ताव छ.ग. गौसेवा आयोग को भेजा गया है। जिला स्तरीय गौधाम समिति के बैठक में अध्यक्ष श्री प्रकाश निर्मलकर एवं समिति सदस्य क्रमशः श्रीमती प्रीति पाण्डेय, श्री युगल समदरिया, श्री तुषार कदम, श्री रंजन यादव, श्रीमती टेमेश्वरी ध्रुव एवं जिले के समस्त पशु चिकित्सक उपस्थित थे। जिला स्तरीय पशु कल्याण समिति के शासी सभा की बैठक हुई जिसमें सर्व सम्मति से पशुओं में गर्भ परीक्षण कार्य, गर्भाशय में दवाई डालना एवं गर्भाशय को अन्दर करना (प्रोलेप्स ऑफ युटेरस) पशु चिकित्सा संबंधी कार्य पूर्व अनुशंसित दर में करने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिला पशु कल्याण समिति में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें समिति सदस्यों द्वारा पंजीकृत पशु व्यापारियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

.jpg)