Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

चाइल्ड लाइन 1098 एवं पाण्डुका पुलिस की संयुक्त कार्रवाई



ग्राम घटकर्रा में बाल विवाह प्रयास विफल, नाबालिग बालिका को सुरक्षित किया गया
अब तक 205 ग्राम पंचायत एवं 03 नगरीय निकाय बाल विवाह मुक्त घोषित

गरियाबंद, 08 दिसम्बर 2025/ दूरभाष के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक पाण्डेय के निर्देश पर तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री अनिल द्विवेदी के मार्गदर्शन में चाइल्ड लाइन 1098 गरियाबंद की टीम ने पाण्डुका पुलिस के सहयोग से एक बाल विवाह को रोकने की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड पाण्डुका के अंतर्गत ग्राम पंचायत घटकर्रा में 07 दिसम्बर 2025 को एक नाबालिग बालिका की सगाई करने की तैयारी की सूचना चाइल्ड लाइन 1098 को दूरभाष से प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन गरियाबंद से परियोजना समन्वयक श्री श्याम सुंदर नायक, केस वर्कर श्री राज सिदार तथा पाण्डुका पुलिस की संयुक्त टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुँची। टीम द्वारा बालिका एवं परिजनों से विस्तृत पूछताछ की गई तथा आयु सत्यापन के लिए उपलब्ध दस्तावेजों की जाँच की गई। बालिका द्वारा प्रस्तुत कक्षा 8वीं की मार्कशीट के आधार पर उसकी आयु 15 वर्ष 05 माह 10 दिन पाई गई। निर्धारित 7 दिसम्बर 2025 को उसकी सगाई आयोजित की जानी थी, जो स्पष्ट रूप से बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 का उल्लंघन है। इस अधिनियम के प्रावधानानुसार विवाह के लिए बालिका की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा बालक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष अनिवार्य है। अधिनियम का उल्लंघन करते हुए नाबालिग बालक-बालिका का विवाह करने, कराने अथवा सहयोग करने वाले सभी व्यक्ति दंड के भागीदार होते है। जिनके लिए 2 वर्ष तक का कठोर कारावास, 1 लाख रुपये तक का जुर्माना, अथवा दोनों का प्रावधान है। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड लाइन टीम द्वारा बालिका, उसके माता-पिता, परिवारजनों सहित उपस्थित ग्रामीणों को बाल विवाह के दुष्परिणामों, कानूनी प्रावधानों तथा इसके शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और भविष्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों की जानकारी देकर समझाइश दी गई। परिजनों एवं ग्रामीणों ने टीम की समझाइश से सहमति प्रकट करते हुए बालिका के 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के उपरांत ही विवाह कराने का आश्वासन दिया। टीम ने ग्रामिणों से आग्रह किया कि बाल विवाह सामाजिक बुराई है और निर्धारित आयु सीमा के पालन से बालक-बालिका के शिक्षा, स्वास्थ्य, कुपोषण उन्मूलन, आर्थिक स्वावलंबन तथा परिवार नियोजन में उल्लेखनीय सुधार संभव है। इसी क्रम में जिले में बाल विवाह रोकथाम हेतु निरंतर अभियान संचालित किया जा रहा है। अब तक जिले के 205 ग्राम पंचायत एवं 03 नगरीय निकाय को बाल विवाह मुक्त घोषित किया जा चुका है तथा संबंधित प्रमाण-पत्र ग्राम पंचायतों द्वारा प्राप्त कर विभाग को उपलब्ध कराए गए हैं।
--00--

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |